trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02813954
Home >>अजब गजब न्यूज़

मुझे इनके ही साथ जीना है..प्रेम कुमार के प्यार में दीवाना हुआ सोनू, 'सोनिया' बन लिये सात फेरे, चर्चा बनी शादी

Kushinagar News: यूपी के कुशीनगर जिले में एक शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. यहां अजीबोगरीब प्रेम देखने को मिला, जब दो दिलों ने समाज की सीमाओं को तोड़ते हुए सात फेरे लिए. जानिए पूरा मामला क्या है.

Advertisement
Kushinagar News
Kushinagar News
Zee Media Bureau|Updated: Jun 24, 2025, 12:07 PM IST
Share

प्रमोद कुमार/कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अजीबोगरीब प्रेम देखने को मिला. यहां एक ऐसी शादी चर्चाओं में है. जो अपने आप मे खास है. कहते हैं न जब सच्चा प्यार होता है, तो वह हर दीवार, हर परंपरा और हर पहचान को पार कर जाता है. कुछ ऐसा ही नज़ारा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के खैरटिया शीतलापुर गांव के प्राचीन शिव मंदिर में उस वक्त देखने को मिला. जब दो दिलों ने समाज की सीमाओं को तोड़ते हुए सात फेरे लिए.

सोनू बना सोनिया, हिंदू रीति-रिवाज से शादी
इस विवाह की खास बात ये थी कि दूल्हा प्रेम कुमार एक युवक था और दुल्हन सोनू था. समलैंगिक इस विवाह में सोनू ने ''सोनिया'' बन प्रेम से हिन्दू रीतिरिवाजों से शादी की. फूलों से सजी शिव मूर्ति के सामने जब सोनिया ने लाल साड़ी पहनकर अपने प्रेमी प्रेम कुमार के साथ फेरे लिए, तो नज़ारा किसी फिल्मी सीन से कम न था. मंत्रोच्चारण, सिंदूरदान, वरमाला – हर रस्म निभाई गई, जैसे हर जोड़ा निभाता है.

कोई हैरान तो कोई खुश
मंदिर में मौजूद लोगों की आँखों में कभी हैरानी थी, तो कभी ख़ुशी की चमक. तालियों की गूंज में एक नई सोच ने जन्म लिया. विवाह के बाद सोनिया की आंखों में आंसू थे, मगर खुशी के. बोली मैंने खुद को पाया है… और अब अपने प्यार को भी. इस शादी से ऐसा लग रहा है जैसे मैं अब पूरी हो गई हूं. सोनिया का आत्मविश्वास और अपनापन हर किसी को छू गया.

फैसले पर अडिग रहा युवक
प्रेम कुमार, जो इस साहसिक फैसले में अपने जीवनसाथी के साथ चट्टान की तरह खड़ा रहा, बोला "लोग क्या कहेंगे, इसका डर नहीं. मुझे सिर्फ उसका साथ चाहिए… क्योंकि प्यार शरीर से नहीं, आत्मा से होता है."प्रेम के इन शब्दों ने जैसे पूरे माहौल को भावुक कर दिया. गांव के कुछ लोग भले आश्चर्यचकित थे, लेकिन बड़ी संख्या में युवाओं और जागरूक लोगों ने इस विवाह को खुले दिल से सराहा.

चर्चा का विषय बना मामला
लोगों ने कहा समाज बदल रहा है, और इस बदलाव को हमें अपनाना होगा. अब प्यार को उसकी सच्चाई से परखा जाएगा, पहचान से नहीं."यह विवाह न केवल दो आत्माओं का मिलन था, बल्कि ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए एक नई उम्मीद और अधिकारों की रौशनी बन गया. सोनिया और प्रेम की यह कहानी अब सिर्फ एक शादी नहीं, बल्कि एक मिसाल बन चुकी है. गांव में दोनों की शादी का विरोध देखते हुए अब प्रेम और सोनिया गांव से दूरी बनाते हुए फरार हैं.

यह भी पढ़ें - जौनपुर में अनोखी शादी बनी चर्चा, पति-प्रेमी दोनों को छोड़ा, दो बच्चों की मां का चौंकाने वाला फैसला

 

 

Read More
{}{}