kushinagar Hindi News/प्रमोद कुमार गौर: जीवन के सबसे महत्वपूर्ण संस्कार वैवाहिक संस्कार को आज हर कोई यादगार बनाना चाहता है इसके लिए वह हर उपाय करता है। कुछ ऐसा ही उदाहरण देखने को मिला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही विकासखंड के ग्राम सभा सलेमगढ़ में, जहां एक अनोखी शादी पूरे जिले ही नहीं, बल्कि मंडल स्तर पर चर्चा का विषय बन गई.
इस शादी में खास बात यह रही कि दूल्हा अहमद रजा खान, जो लखनऊ के नामचीन हीरा कारोबारी हैं, बारात लेकर किसी लग्जरी कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर से पहुंचे. दुल्हन बनीं महोबा की वर्तमान उपजिलाधिकारी (SDM) सल्तनत परवीन, जो मूल रूप से सलेमगढ़ गांव की रहने वाली हैं.
हेलीकॉप्टर से उतरी बारात बनी आकर्षण का केंद्र
गांव के जूनियर हाईस्कूल मैदान में हेलीकॉप्टर उतरते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में हेलीकॉप्टर और दूल्हे को देखने का उत्साह देखते ही बन रहा था. पहली बार गांव में इस तरह बारात आई थी, जिसे देखने के लिए बच्चे, बूढ़े और महिलाएं दौड़ पड़े. प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की थी और हेलीपैड का निर्माण खासतौर पर गांव में कराया गया था.
गांव की बिटिया बनी अफसर, फिर भी नहीं भूली अपनी मिट्टी
सल्तनत परवीन , शमीम खान की बेटी हैं, जिन्होंने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव से ही प्राप्त की थी. इसके बाद लखनऊ जाकर सिविल सेवा की तैयारी की और मेहनत के बल पर उपजिलाधिकारी जैसी प्रतिष्ठित जिम्मेदारी तक पहुंचीं. गांव को जब यह पता चला कि अफसर बिटिया की शादी गांव में ही होने वाली है, तो हर कोई खुशी से झूम उठा.
निकाह की रात, जश्न की सुबह
9 अप्रैल, बुधवार की शाम करीब 5 बजे बारात गांव पहुंची और रात में सल्तनत परवीन और अहमद रजा खान का निकाह संपन्न हुआ. निकाह समारोह में न सिर्फ रिश्तेदार और ग्रामीण, बल्कि कई अधिकारीगण भी शामिल हुए. अगली सुबह बारात हेलीकॉप्टर से विदा हुई, जिसने इस शादी को और भी खास बना दिया.
समाज के लिए संदेश: जड़ों से जुड़े रहना ही सच्ची शोभा है
इस शादी ने न केवल सल्तनत परवीन और उनके परिवार के लिए खुशी का माहौल बनाया, बल्कि समाज के लिए भी एक मजबूत संदेश छोड़ा कि चाहे इंसान कितनी भी ऊंचाई पर पहुंच जाए, अगर वह अपनी जड़ों से जुड़ा रहे तो उसकी पहचान और भी विशेष हो जाती है.
गांव वालों ने गर्व से कहा कि हमारी बेटी आज अफसर बन गई है, लेकिन उसने अपने गांव और रिश्तों को सबसे ऊपर रखा है. यही हमारी असली पूंजी है.सल्तनत परविन की यह शादी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी कि सफलता का सही अर्थ अपनी मिट्टी, अपनी पहचान और अपने संबंधों को संजोकर रखना है.
5 बच्चों की मां और 4 बच्चों के पिता ने भागकर की दूसरी शादी, फेसबुक से खुला राज