trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864108
Home >>अजब गजब न्यूज़

लखीमपुर में 'प्यार'बना सजा; प्रेमी पहुंचा जेल, प्रेमिक वन स्टाफ सेंटर में, अजब प्रेम की गजब कहानी

Lakhimpur News: लखीमपुर में ग्रामीणों द्वारा प्रेमी जोड़े की जबरन शादी कराना प्रेमी जोड़े के लिए मुसीबत बन गया. प्रेम कहानी का खुलासा होने पर प्रेमी को जेल हो गई तो वहीं प्रेमिका वन स्टाफ सेंटर में है. युवक अपनी प्रमिका से रात के अंधेरे में मिलने पहुंचा तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया था.

Advertisement
लखीमपुर में 'प्यार'बना सजा; प्रेमी पहुंचा जेल, प्रेमिक वन स्टाफ सेंटर में, अजब प्रेम की गजब कहानी
Zee Media Bureau|Updated: Aug 02, 2025, 12:04 AM IST
Share

दिलीप मिश्रा/लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के पढ़ुवा थाना क्षेत्र के रानियाबेहड़ गांव में प्रेम प्रसंग का एक मामला अब कानूनी विवाद में बदल चुका है. यहां एक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने गांव पहुंचा, लेकिन जब ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ा तो पंचायत बुलाई गई और प्रेमी की जबरन शादी प्रेमिका से करा दी गई. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

वायरल वीडियो पर पुलिस ने लिया संज्ञान
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश दिए. जांच में चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई — लड़की नाबालिग निकली और लड़का पहले से शादीशुदा था. इस आधार पर लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उसे हवालात में डाल दिया. वहीं नाबालिग युवती को वन स्टाफ सेंटर में रखा गया.

पंचायत के गलत फैसले की हो रही चर्चा
मामले में गांव के प्रधान प्रतिनिधि बिलाल जो सरकारी कोटे की दुकान भी चलाता है, की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. वीडियो में वह पंचायत के दौरान जबरन शादी करवाता दिख रहा है, लेकिन उसने पुलिस को सूचना देना जरूरी नहीं समझा. स्थानीय लोगों ने भी घटना को लेकर असहमति जताई है और पंचायत के फैसले को ग़लत बताया है.

इस मामले को जब जी मीडिया ने प्रमुखता से दिखाया, तो प्रशासन हरकत में आया और अब कार्रवाई की बात की जा रही है. लेकिन बड़ा सवाल यह है — क्या केवल प्रेमी ही दोषी है? या फिर पंचायत बुलाकर नाबालिग का विवाह कराने वाले प्रधान प्रतिनिधि समेत अन्य ग्रामीण भी कानून के शिकंजे में आएंगे?

फिलहाल पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी है. लेकिन गांव में यह चर्चा आम है कि सच्चा दोषी अभी भी खुलेआम घूम रहा है.

ये भी पढ़ें: गांवों में रात को उड़ने वाले संदिग्ध ड्रोनों का खुला राज, मुजफ्फरनगर पुलिस ने जो बताया कर देगा हैरान

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}