trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02781730
Home >>अजब गजब न्यूज़

बाबू! चलो भाग चलते हैं... चार बहुओं की सास शादीशुदा प्रेमी संग फरार, बुजुर्ग पति ने CM से लगाई न्याय की गुहार

Lalitpur Latest News: ललितपुर से एक घटना इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. जहां पर चार बहुओं की सास अपने 30 वर्षीय शादीशुदा  प्रेमी के साथ फरार हो गई.  आइए जानते हैं कैसे शुरू हुई लव स्टोरी...  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 01, 2025, 12:24 PM IST
Share

Lalitpur Hindi News/अमित सोनी: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है,  जिसने पूरे गांव को हैरानी में डाल दिया है, जहां पर  चार बहुओं की सास अपने 30 वर्षीय प्रेमी के साथ फरार हो गई. यही नहीं, जाते-जाते वह बहुओं के कीमती जेवरात भी अपने साथ ले गई. इस घटना ने न सिर्फ गांव में चर्चा का माहौल बना दिया है, बल्कि पीड़ित परिवार को गहरी पीड़ा और शर्मिदगी में भी डाल दिया है. 

घर उजड़ गया, भरोसा टूटा
पीड़ित बुजुर्ग पति हरिराम पाल का कहना है कि करीब 20 दिन पहले उसकी पत्नी भगवती, जिसका एक 30 वर्षीय युवक कृष्णपा झा से प्रेम संबंध चल रहा था, उसी के साथ घर से भाग गई. हरिराम का आरोप है कि भगवती बहुओं के जेवर भी चुरा कर अपने साथ ले गई. 
हरिराम ने इस मामले की शिकायत पहले जखौरा थाने में की थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. अब थक-हार कर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा साझा की. 

प्रेमी की पत्नी भी हुई पीड़ित
इस पूरे मामले में प्रेमी की पत्नी भी एक और पीड़िता बनकर सामने आई है. उसका कहना है कि उसके पति ने न केवल उसे छोड़ा बल्कि उसका घर-परिवार भी उजाड़ दिया. महिला ने पुलिस से मांग की है कि उसका पति उसे वापस लौटाया जाए. वह इस घटना से समाज में शर्मिदगी झेल रही है. 

गांव में फैली सनसनी, पुलिस खाली हाथ
स्थानीय ग्रामीणों के बीच यह मामला लगातार सुर्खियों में है. लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, लेकिन अभी तक भगवती और उसके प्रेमी का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 

और पढे़ं:  

नहीं! अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी.... द्वारचार पर खुली दूल्हे की पोल, खाली हाथ लौटी बारात

सुनो! मैं बीमार हूं, बारात नहीं ला सकता, दूल्हे का अस्पताल से आया फोन, परिजन देखने पहुंचे तो उड़ गए होश

Read More
{}{}