Hardoi Hindi News: हरदोई की एक शादी इन दिनों हर तरफ चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी की पहली रात दोनों ने साथ में खाना खाया और हंसी-खुशी सो गए. अगले दिन सुबह जब पति की आंख खुली, तो उसने देखा कि उसकी पत्नी पास में नहीं थी. कुछ समय बाद वह उसे खोजने बाहर गया, लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला. जब उसने परिजनों से भी पूछताछ की, तो वहां से भी कोई जानकारी नहीं मिली. पत्नी पूरी तरह से गायब थी. इसके बाद पूरा परिवार रोने लगा.
कहां का है मामला?
यह घटना हरदोई के ऊंचाटीला मोहल्ले की है. यहां के निवासी राम प्रताप यादव की दो महीने पहले महाराजगंज की एक युवती से शादी हुई थी. शादी के बाद कुछ ग्रह-नक्षत्रों का बहाना बनाकर दुल्हन तुरंत मायके लौट गई और दो महीने तक ससुराल नहीं आई.
10 मई को हुआ गौना, खुश था दूल्हा
राम प्रताप ने जब 10 मई को शुभ मुहूर्त देखकर गौना कराया, तो उसे उम्मीद थी कि अब उसका वैवाहिक जीवन सामान्य रूप से शुरू होगा. वह बड़े ही उत्साह और अरमानों के साथ अपनी दुल्हन को विदा कराकर घर लाया.
11 मई की सुबह टूटा सपना
सुहागरात के अगले दिन सुबह जब पति की आंख खुली, तो उसके होश उड़ गए. पत्नी न केवल घर से गायब थी, बल्कि साथ में घर में रखे उसके जेवरात और 13 हजार रुपये भी साथ ले गई थी. राम प्रताप ने जब शादी कराने वाले बिचौलियों से संपर्क किया तो उन्होंने कोई मदद करने से साफ इनकार कर दिया.
पुलिस में दी शिकायत, जांच शुरू
अब राम प्रताप ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है. उसने आरोप लगाया है कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है, जिसमें बिचौलियों की भी भूमिका हो सकती है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद स्थानीय लोग भी स्तब्ध हैं कि कैसे एक दुल्हन शादी के नाम पर विश्वासघात कर सकती है. यह मामला अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
और पढे़ं: सात फेरे लेने के बाद दुल्हन हुई फरार, नाचते-गाते आई बारात के उड़े होश, फिर थाने में पहुंचा दुल्हा
शादी रोको, मैं हूं उसकी पत्नी! मंडप में बच्चे को गोद में लेकर पहुंची प्रेमिका, फिर....