trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02764635
Home >>अजब गजब न्यूज़

महराजगंज में जहरीले सांपों से भरी मिली टंकी, दिल दहला देने वाली तस्वीर आई सामने, दहशत में पूरा इलाका

Maharajganj Latest News: महराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर  शौचालय की टंकी में सांपों का एक झुंड पाया गया. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया.  

Advertisement
सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो
Zee Media Bureau|Updated: May 19, 2025, 05:16 PM IST
Share

Maharajganj Hindi News/अमित त्रिपाठी: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जनपद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जहां पर शौचालय की टंकी की सफाई की जा रही थी, तभी उसमें बड़ी संख्या में सांपों के बच्चे दिखाई दिए. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच  गया. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला  सोनौली कोतवाली क्षेत्र के हरदी डाली चौराहे पर वीरेंद्र गुप्ता के नवनिर्मित मकान के शौचालय की टंकी में सांपों का एक झुंड पाया गया. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब शौचालय की टंकी की सफाई की जा रही थी, तभी उसमें बड़ी संख्या में सांपों के बच्चे दिखाई दिए. डर और हड़कंप के बीच तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन काफी देर बीत जाने के बाद भी कोई सहायता नहीं पहुंची.

मच्छरदानी से सैकड़ों साप निकाल गए
ऐसे में गांव के ही निवासी इस्लाम ने साहस दिखाते हुए स्वयं शौचालय की टंकी में प्रवेश किया और मच्छरदानी की सहायता से सैकड़ों सर्पो के बच्चों को बाहर निकाला. मौके पर मौजूद लोग इस्लाम की बहादुरी की जमकर सराहना कर रहे हैं.बताया जा रहा है कि इन सर्पों में कुछ विषैले प्रजातियों के भी सांप शामिल थे. इस दौरान स्थानीय पुलिस टीम भी घटनास्थल पर मौजूद रही, जिसने भीड़ को नियंत्रित किया और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी. 

गांव में दहशत का महौल
गांव वालों का कहना है कि अगर समय रहते वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचती, तो स्थिति को और बेहतर ढंग से संभाला जा सकता था. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके की गहन जांच कर सर्पों के संभावित ठिकानों को चिन्हित किया जाए. \

और  पढे़ं:  मेरठ में अजगरों से भरी सुरंग मिली, 20-30 फीट तक लंबे अजगरों ने कई शिकार कर डाले, दहशत में मोहल्ले

पाकिस्तानी जासूस नोमान इलाही के घर से मिले अहम सुराग, हरियाणा पुलिस की छापेमारी में बड़ा खुलासा, इलाके में मचा हड़कंप
 

Read More
{}{}