Maharajganj Latest News: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब आधी रात को एक मगरमच्छ गांव के एक घर में घुस आया. यह घटना डारजनीया ताल के पास स्थित गांव की है, जो अपने मगरमच्छों की बड़ी संख्या के लिए प्रसिद्ध है. बताया जा रहा है कि डारजनीया ताल में करीब 400 मगरमच्छ रहते हैं और सर्दियों में वे धूप सेंकने के लिए बाहर निकलते हैं.
घर में घुस आया खतरनाक 'मेहमान'
घटना आधी रात की है जब एक घर के दरवाजे पर मगरमच्छ पहुंचा और भीतर दाखिल हो गया. घर में सो रहे व्यक्ति की नींद मगरमच्छ की हलचल से खुली. सामने खतरनाक जीव को देखकर वह घबरा गया और शोर मचाया. शोर सुनकर गांववाले तुरंत मौके पर पहुंचे.
ग्रामीणों ने दिखाई बहादुरी
एक युवा ग्रामीण ने साहस दिखाया और अन्य लोगों की मदद से मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर पकड़ लिया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मगरमच्छ को एक तहखाने जैसी जगह से बाहर खींचा जा रहा है. मगरमच्छ लगातार झटके मारता रहा लेकिन ग्रामीण पीछे नहीं हटे. आखिरकार उसे सुरक्षित पकड़ लिया गया.
वन विभाग को सौंपा गया
गांववालों की सूझबूझ और बहादुरी से किसी को कोई चोट नहीं आई. मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह मगरमच्छ डारजनीया ताल से भटककर गांव में आ गया था.
और पढे़ं:
मेरठ में एक ही घर से निकले 52 सांप! दिल दहला देने वाली तस्वीर आई सामने, दहशत में मोहल्ले
महराजगंज में जहरीले सांपों से भरी मिली टंकी, दिल दहला देने वाली तस्वीर आई सामने, दहशत में पूरा इलाका