Moradabad Hindi News/आकाश शर्मा: अक्सर लोग कहते हैं कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता, कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. मुरादाबाद से आई यह घटना इसी बात को सच साबित करती है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. यहां एक युवक चलते-चलते अचानक लड़खड़ाया, ज़मीन पर गिरा… और फिर कभी नहीं उठ सका.
कहां का है मामला?
भोजपुर थाना क्षेत्र की बड़ी मंडी में घटना है. जहां 25 वर्षीय युवक रेहान कुरैशी की चलते-चलते अचानक मौत हो गई. अगर ये घटना सीसीटीवी में कैद नहीं होती तो किसी को विश्वास ही नहीं होता. इस घटना के बाद परिजान में शोक का माहौल बना हुआ है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार
रेहान कुरैशी पुत्र गुफरान कुरैशी रोज़ की तरह को दोपहर करीब डेढ़ बजे खाना खाकर अपने घर से निकलकर कुछ ही दूरी पर स्थित अपनी मोबाइल और सिम बेचने की दुकान की ओर जा रहा था. तभी अचानक वह चक्कर खाकर सड़क पर गिर गया. राह चलते लोगों ने जब उसे गिरा देखा तो तत्काल उसे पास के डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करने से इनकार करते हुए किसी अन्य डॉक्टर के पास ले जाने की सलाह दी.
सात महीने पहले हुई थी शादी
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रेहान को एक निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि रेहान की शादी सात महीने पहले उत्तराखंड की एक युवती से हुई थी. अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और पत्नी बेसुध हालत में है.
हालांकि अभी तक मौत के स्पष्ट कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन प्राथमिक रूप से इसे हीट स्ट्रोक या हार्ट अटैक से हुई मौत माना जा रहा है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दुख और हैरानी का माहौल है. सभी ने रेहान की असामयिक मौत पर शोक जताया है.
और पढे़ं:
डांस करते-करते दुल्हन ने तोड़ा दम, अचानक मुंह के बल धड़ाम से गिरी, नजारा देख हक्के-बक्के रह गए लोग