Meerut News: झूठ, फरेब और धोखे से भरी एक हैरान कर देने वाली घटना मेरठ में सामने आई है. यहां एक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को मरा हुआ बताकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था .एक मोबाइल कॉल ने उसकी सारी सच्चाई उजागर कर दी. इसके बाद आरोपी फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला?
मेरठ के एक ट्रक चालक ने अपनी पहली पत्नी को मृत बताकर दूसरी महिला से निकाह कर लिया. पूरा मामला उस समय सामने आया जब आरोपी के मोबाइल पर पहली पत्नी का फोन आया और दूसरी पत्नी ने वह कॉल उठा ली. सच्चाई सामने आते ही आरोपी खुर्शीद परिवार समेत फरार हो गया है.
कहां का रहने वाला है आरोपी
मूल रूप से महराजगंज की रहने वाली जैनब ने लिसाड़ी गेट थाने पहुंचकर पति खुर्शीद के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है. जैनब का कहना है कि एक साल पहले उसकी मुलाकात मेरठ के समर गार्डन निवासी ट्रक चालक खुर्शीद से हुई थी. खुर्शीद ने खुद को विधुर बताया और कहा कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है. प्रेम-प्रसंग के बाद दोनों ने निकाह कर लिया. शादी के बाद खुर्शीद ने जैनब को हरिद्वार के भगवानपुर में किराये के मकान में रखा.
घटना तब उजागर हुई जब एक दिन खुर्शीद बाथरूम में था और उसके मोबाइल पर कॉल आया. जैनब ने कॉल रिसीव किया, तो दूसरी ओर से महिला ने खुद को सलमा बताया यानि पहली पत्नी. जब जैनब ने उससे बात की, तो पूरी सच्चाई सामने आ गई कि सलमा जीवित है और खुर्शीद ने झूठ बोलकर दूसरा निकाह किया है. घटना के बाद से आरोपी खुर्शीद 15 दिनों से घर नहीं लौटा है. पुलिस ने उसके घर दबिश दी, लेकिन मकान बंद मिला और पूरा परिवार फरार है.
और पढे़ं: