trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02799473
Home >>अजब गजब न्यूज़

60 हजार किमी दूर बैठे अफसर ने देख ली घर में हो रही चोरी, मेरठ के चोरों ने 40 मिनट में खंगाल लिया पूरा घर मकान

Meerut News: मेरठ रहने वाले एक अफसर अपनी पत्‍नी और बेटे के साथ जर्मनी गए हुए हैं. यहां दिन दहाड़े चोरों ने अफसर के घर पर धावा बोल दिया. अफसर जर्मनी में बैठे चोरी देखते रहे. 

Advertisement
60 हजार किमी दूर बैठे अफसर ने देख ली घर में हो रही चोरी, मेरठ के चोरों ने 40 मिनट में खंगाल लिया पूरा घर मकान
Zee Media Bureau|Updated: Jun 13, 2025, 05:35 PM IST
Share

Meerut News: मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र में एक अनोखी घटना सामने आई है. जहां जर्मनी में बैठे एक अफसर ने अपने घर में चोरी होते हुए देखी. अफसर ने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि दो चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुसे और 40 मिनट तक घर को खंगालते रहे. जब तक अफसर पुलिस को सूचना देता और पुलिस पहुंचती तब तक चोर पूरा घर खंगाल चुके थे. अब मेरठ पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. 

जर्मनी गया है पूरा परिवार
दरअसल, मेरठ के पॉश कॉलोनी राधा गार्डन सी ब्‍लॉक निवासी अरविंद वर्मा अभियोजन से डिप्टी डायरेक्टर के पद से रिटायर हैं. वर्तमान में वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ जर्मनी में रह रहे हैं. अरविंद के घर में कोई नहीं. हालांकि, घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे हैं. अरविंद वर्मा ने गुरुवार सुबह घर में लगे सीसीटीवी कैमरा देख रहे थे. इस दौरान देखा कि बुधवार दोपहर को उनके घर में दीवार फांदकर चोर घुस गए थे. 

दिन दहाड़े दीवार फांदकर घर में घुस गए चोर
दोपहर दो बजे ही चोर बाहरी दीवार से अंदर घुस गए और पूरा घर खंगाल ले गए. कैमरे में चोर महंगे सामान ले जाते दिख रहे हैं. इसके बाद अरविंद ने तुरंत घटना की जानकारी पड़ोसी को दी. पड़ोसी की तहरीर पर मेरठ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. उरविंद का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद है. 

मेरठ पुलिस जांच में जुटी 
पुलिस ने चोरों को पकड़ने के लिए दो टीमें लगाई हैं और घर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे चोरों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि एक चोर ने कैप लगा रखी थी, जिससे उनकी पहचान में मदद मिल सकती है. पुलिस जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद करने की कोशिश कर रही है. 

यह भी पढ़ें : गजब है! न‍ बिजली का पोल, न कनेक्‍शन, न मीटर...फ‍िर भी बिल आ गया 82,354 रुपये का

यह भी पढ़ें : अमेठी में शादी के 13 साल बाद आई आशिक की याद, पति ने पत्‍नी की शादी प्रेमी से कराई

Read More
{}{}