trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02804547
Home >>अजब गजब न्यूज़

समधी जी, मेरा बेटा आपके बेटी से ब्याह नहीं करेगा... शादी के दिन दूल्हे के पिता ने कही ये बात, वजह जानकर हक्का-बक्का रह गए लोग

Meerut Latest News: शादी की खुशियों ने उस वक्त मातम का रूप ले लिया, जब दूल्हा बारात लेकर ही नहीं आया. यह सुनते ही उस दुल्हन का पूरा संसार उजड़ गया, जो हाथों में मेंहदी रचाकर दूल्हे के स्वागत के लिए सजी-संवरी बैठी थी.  

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 17, 2025, 03:02 PM IST
Share

Meerut Hindi News: घर में मेहमान आ चुके थे, शामियाना सज चुका था, सैकड़ों लोगों के लिए खाना बन चुका था. दुल्हनशादी के जोड़े में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार करती रही, लेकिन रात तक बारात नहीं पहुंची. जब वजह सामने आई तो सभी लोग हैरान हो गए. 

कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला मेरठ के  लिसाड़ी गेट क्षेत्र के उमर गार्डन की बताई जा रही है. जहां पर आयशा की शादी खजूरी के रहने वाले जीशान से तय हुई थी. इस दौरान रिश्ता तय करते समय दूल्हे के परिवार ने कुछ मांगे रखी थीं. उस वक्त दुल्हन के परिजनों ने कह दिया था कि उनका परिवार साधारण है, फिर भी 2 लाख रुपये देने की बात की गई थी. लेकिन शादी के दिन दूल्हे के पिता इनाम ने फोन कर कहा कि जब तक बुलेट नहीं दी जाएगी, बारात नहीं आएगी. बात यहीं नहीं रुकी. इस दौरान दुल्हे के पिता ने ये भी कहा कि अगर बुलेट नहीं दे सकते तो अपाचे बाइक ही दे दो.

दुल्हन ने कहीं ये बता
दुल्हन की मां रेशमा ने आरोप लगाया कि रिश्ते के बीच में लगे बिचौलिया सलमान भी स्कूटर की डिमांड कर रहा था. उन्होंने कहा कि उन्होंने मंगनी में ही 2 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. बारात के दिन भी दोपहर तक दूल्हे पक्ष की ओर से बारात लाने की बात की जा रही थी, लेकिन बाइक नहीं मिलने पर उन्होंने आने से इनकार कर दिया.

पुलिस को दी गई सूचना
रात 10 बजे तक बारात का कोई अता-पता नहीं था. जब लड़की पक्ष ने फोन किया तो दूल्हे के पिता ने साफ कह दिया कि बिना गाड़ी के बारात नहीं आएगी. इसके बाद परिजन परेशान हो गए और पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सिर्फ इतना कहा कि थाने में जाकर तहरीर दीजिए.

और पढे़ं;  

जीजा जी, आइए कपड़े का नाप लेना है... शादी से एक दिन पहले दुल्हन ने खेला खूनी खेल, सौरभ और राजा रघुवंशी हत्याकांड से भी खौफनाक साजिश

सुनो! तुम मेरे पति बनने लायक नहीं हो... मंडप में गूंजी दुल्हन की दहाड़, सुनकर सन्न रह गए नाचते-गाते बाराती

 

Read More
{}{}