trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02795573
Home >>अजब गजब न्यूज़

Ballia News: बजरंगी की मौत पर रोया पूरा शहर, तेरहवी पर लोगों ने दिखाई अपनी दरियादिली, बलिया में बेजुबान और इंसानों के बीच अनूठा प्रेम

Ballia News: बलिया में एक बंदर की मौत सुर्खियों में है. न सिर्फ उसका श्राद्ध संस्कार किया गया, बल्कि ब्रह्म भोज भी कराया गया. पढ़िए पूरी डिटेल...

Advertisement
Ballia News
Ballia News
Pooja Singh|Updated: Jun 11, 2025, 08:55 AM IST
Share

Ballia News, मनोज चतुर्वेदी: बेजुबान बंदर और इंसानों के बीच अनूठे प्रेम की एक कहानी बलिया में देखने को मिली. बलिया शहर के गुदरी बाजार में एक लंगूर जिसका नाम बजरंगी था. उसकी मौत के बाद स्थानीय लोगों ने भंडारे का आयोजन किया. दरसअल, 6 महीने पहले स्थानीय लोगों को एक लंगूर का बच्चा घायल अवस्था में मिला. 

बजरंगी के नाम पर भंडारा
लोगों ने लंगूर की मरहम पट्टी की और धीरे-धीरे लंगूर इंसानों का दोस्त बन गया. इलाके के बच्चे बूढ़े जवान सभी बजरंगी को बहुत प्यार करते थे. दो सप्ताह पूर्व बजरंगी की मौत हो गई, तो इलाके के लोगों ने विधि-विधान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया और मंगलवार को बजरंगी के नाम पर भंडारे का आयोजन किया. जहां हजारों लोग शामिल हुए.

बजरंगी से अपनों सा लगाव
बजरंगी की सेवा करने वाले नीता कुमार की आखें भर आई. उनका कहना है कि बजरंगी की मौत हो गई, लेकिन वो आज भी हर किसी के दिल में जिंदा है. इस बंदर से जुड़ी हर एक तस्वीर टीवी स्क्रीन पर दिखाई जा रही थी. दूसरी तरफ मंच पर स्थानीय कलाकार हनुमान और राम से जुड़ी रोचक कहानियों को संगीत के माध्यम से लोगों को सुना रहे थे.

यह भी पढ़ें:  कुत्ता दूल्हा बना.. कुतिया दुल्हन, यूपी में हो रही 2025 की सबसे अजीब शादी; बैंड-बाजा-बाराती और पंडित सब तय

Read More
{}{}