Monkey Bag Snatch in Vrindavan: वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर से अजब-गजब मामला सामने आया है.जहां दर्शन करने आए अलीगढ़ के श्रद्धालु का पर्स छीनकर बंदर भाग गया. जानकारी के मुताबिक, उस पर्स में 20 लाख के हीरे की ज्वेलरी थी. जब बंदर ने ये कांड कर दिया तो श्रद्धालु ने पुलिस और स्थानीय लोगों से मदद मांगी. पुलिस ने करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद बंदर को पकड़ लिया.
क्या है ये पूरा मामला?
जब पुलिस ने पर्स बरामद करके श्रद्धालु को सौंप दिया तो उन्होंने पुलिस को थैंक्यू बोला. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बांके बिहारी की कृपा से मेरी मेहनत की कमाई से बनी ज्वेलरी मिल गई. जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के अभिषेक अग्रवाल पूरे परिवार के साथ वृंदावन आए हुए थे. उन्होंने गुरुवार शाम बांके बिहारी मंदिर में फूल बंगला की सेवा की. शुक्रवार को बांके बिहारी जी के दर्शन करने के बाद वह वापस अलीगढ़ जा रहे थे. इस दौरान उनके हाथ में हीरे और सोने-चांदी से बनी ज्वेलरी का पर्स था.
अभिषेक के छूटे पसीने
अभिषेक जैसे ही गौतम पाड़ा तिराहा पर पहुंचे, तभी एक बंदर उनके हाथ से बैग छीना ले गया. बैग हाथ से जाते ही अभिषेक के पसीने छूट गए, क्योंकि उसमें 20 लाख रुपए की ज्वेलरी थी. बंदर के बैग ले जाते ही अभिषेक ने शोर मचाना शुरू कर दिया. चिल्लाने लगे- बंदर को पकड़ों, उस बैग में हीरे के आभूषण हैं. खुद भी बंद से बैग छुड़ाने के प्रयास शुरू कर दिए. उसे फ्रूटी और केले दिए, लेकिन करीब 1 घंटे तक जब कोई सफलता नहीं मिली, तो पुलिस से मदद मांगी.
पर्स में क्या-क्या था?
इसके बाद 8 पुलिसकर्मी बैग की तलाश में जुट गए. घंटों की मशक्कत के बाद आखिर में मंदिर के पीछे के इलाकों की तलाशी के बाद एक झाड़ी में पर्स मिला. पर्स को बरामद कर पुलिस बांके बिहारी चौकी लाई. वहां अभिषेक अग्रवाल की मौजूदगी में पर्स को खोला गया. इसमें हीरे का हार, 2 अंगूठी, 2 कान के टॉप्स के अलावा चांदी की 3 पायजेब और नकद रुपए थे. पूरा सामान मिलने पर अभिषेक अग्रवाल ने वृंदावन पुलिस को थैंक्स कहा.
यह भी पढ़ें: यूपी का 'नाग लोक'! इस गांव में तीसरे दिन भी सांप निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग भी हैरान