Roorkee Latest News/विनित त्यागी: रुड़की में उस समय सनसनी फैल गई जब तहसील के बाहर एक मां ने बीच सड़क पर अपनी ही बेटी और उसके प्रेमी की चप्पलों से पिटाई कर दी. यह पूरा मामला हाई वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जमा हो गई.
लोग समझ ही नहीं पाए कि हुआ क्या है, लेकिन चंद मिनटों में वहां भारी भीड़ जुट गई. किसी की हिम्मत नहीं हुई बीच-बचाव की, क्योंकि मां का गुस्सा आसमान छू रहा था और इमोशन्स इतने हावी थे कि उसने सब कुछ भुला दिया.
जानकारी के मुताबिक
युवती मूल रूप से रुड़की की रहने वाली है. उसकी करीब चार साल पहले शादी देवबंद निवासी युवक से हुई थी, जो इन दिनों विदेश में नौकरी कर रहा है. पति के विदेश जाने के बाद युवती का एक अन्य युवक से प्रेम संबंध हो गया.
बताया जा रहा है कि आज प्रेमी युगल किसी काम से रुड़की कचहरी पहुंचे थे, तभी पहले से मौजूद युवती की मां ने दोनों को देख लिया. बेटी को प्रेमी के साथ देखकर महिला खुद को काबू में नहीं रख सकी और गुस्से में आकर अपनी चप्पल निकालकर दोनों की पिटाई शुरू कर दी.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार
महिला ने केवल बेटी को ही नहीं, बल्कि उसके प्रेमी को भी बख्शा नहीं और दोनों को जमकर पीटा. इस घटना के चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर भारी संख्या में लोग तमाशा देखने के लिए इकट्ठा हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
और पढे़ं: स्टेशन पर चायवाले की दादागिरी! यात्री से हाथापाई का वीडियो वायरल, रेलवे प्रशासन में हड़कंप
1971 की जंग में ताजमहल कैसे हुआ ‘गायब’? जानिए मॉक ड्रिल की पूरी कहानी