Muzaffarnagar Naag Nagin Dance: अक्सर जब नाग-नागिन (Nag-Nagin) की बात होती है तो पुरानी फिल्में याद आने लगती हैं. इससे जुड़े किस्से कहानियां लोगों को याद आने लगते हैं. ताजा मामला मुजफ्फरनगर का है. जहां सड़क के बीचों बीच नाग-नागिन अठखेलियां करते दिखे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
नाग-नागिन के डांस का वीडियो
यह वायरल चरथावल थाना क्षेत्र के घिस्सूखेड़ा झाल का है. जहां नाग-नागिन इश्क फरमाते नजर आए. गर्मी और उमस के बीच यह नजारा चर्चा का विषय बना हुआ है. इस नाग-नागिन के डांस और करतब का वीडियो देख हर कोई हैरान है. वायरल वीडियो में दोनों सांप नाचते और एक-दूसरे से लिपटकर करतब दिखाते दिखे.
नाग-नागिन का डांस देखने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जहां कुछ लोग इस नजारे का आनंद लेते दिखे तो कुछ लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाते दिखे. इन्हीं में से किसी ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.