trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02709713
Home >>अजब गजब न्यूज़

थाने की कुर्सी बनी तमाशा, खूंखार अपराधी की तरह जंजीर-ताले में जकड़ी, मुजफ्फरनगर में अजब-गजब मामला

Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाने की एक कुर्सी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. वजह है इसको चेन और ताले से बांधना. मानो यह कोई खूंखार अपराधी हो. या फिर इसके थाने से चोरी होने का डर.

Advertisement
Muzaffarnagar news
Muzaffarnagar news
Zee Media Bureau|Updated: Apr 08, 2025, 11:14 AM IST
Share

अंकित मित्तल/मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद की बुढ़ाना कोतवाली में एक ऐसी कुर्सी सुर्खियों में है, जो न तो किसी बड़े अधिकारी की शान है, न ही कोई आलीशान फर्नीचर का सैंम्पल. ये है जन सुनवाई डेस्क की वो बेचारी कुर्सी, जिसे जंजीर और ताले से इस कदर जकड़ दिया गया है, मानो ये कोई खूंखार अपराधी हो, जो मौका मिलते ही भाग खड़ी होगी! 

नजारा बना तमाशा
जी हां, आपने सही सुना...कोतवाल की कुर्सी को मोटी जंजीर से टेबल के साथ लॉक कर दिया गया है, ताकि कोई इसे इधर-उधर सरकाने की जुर्रत भी न कर सके. अब इसे पुलिस की दूरदर्शिता कहें या फिर कुर्सी की कीमत का अंदाजा, ये दृश्य अपने आप में एक तमाशा बन गया है.

देखा जाए तो ये कुर्सी ठीक वैसे ही जंजीरों में बंधी है, जैसे गर्मियों में पियाऊ पर मग या गिलास को चेन से लटकाया जाता है ताकि चोरी न हो जाए, तो भैया बांध दो! लेकिन सवाल ये है कि कोतवाली में कुर्सी को चुराने की हिम्मत कौन करेगा? क्या कोई शिकायत लेकर आया शख्स कुर्सी उठाकर भागेगा? या फिर कोई सिपाही इसे घर ले जाकर अपनी बैठक की शोभा बढ़ाएगा? 

पुलिस सूत्रों का कहना है कि ये करामात वहां तैनात क्राइम इंस्पेक्टर की है, अब वजह क्या है, ये तो वही जाने, लेकिन कुर्सी की हालत देखकर लगता है कि इसे आजादी से ज्यादा कैद की आदत हो गई है. अब जरा सोचिए, जिस कोतवाली में कुर्सी को जंजीरों से बांधकर रखा जाए, वहां कानून का क्या हाल होगा? अगर पुलिस अपनी कुर्सी को ही चोरी से बचाने के लिए इतनी मेहनत कर रही है, तो अपराधियों को पकड़ने में कितना दम लगाती होगी? ये कुर्सी तो चुपचाप अपनी कहानी सुना रही है. यहां सुरक्षा का आलम ये है कि कुर्सी तक को ताले की जरूरत पड़ गई!

'तू तो भिखारी है..' सालियों को नहीं दिया मुंह मांगा नेग, जूता चुराई की रस्म पर पिट गए दूल्हे और बाराती

चंदौली में खड़ी कार, 11,000 किलोमीटर दूर बैठे मालिक को दे रही झटका, अब काट रहा अधिकारियों का चक्कर

 

 

 

Read More
{}{}