trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02864587
Home >>अजब गजब न्यूज़

बस इसी कारण नहीं हो रही शादी... 50 से अधिक लड़के-लड़कियां अब भी कुंवारे, कई बार तो तय होने से पहले ही टूट रिश्ते!

Nainital News: उत्तराखंड के नैनीताल में एक ऐसा भी गांव है. जहां पर 50 से अधिक लड़के-लड़कियों की शादियां तक नहीं हो पा रही हैं. आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि लड़के-लड़कियों को देखने वाले तो आते हैं लेकिन शादी के लिए राजी नही होते हैं. क्या आप इसके पीछे की वजह जानते हैं. 

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
Shailesh Yadav|Updated: Aug 02, 2025, 01:23 PM IST
Share

Nainital News/गौरव जोशी:  भारत ने जापान को पीछे छोड़कर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. वहीं उत्तराखंड के नैनीताल का एक ऐसा भी गांव है. जहां पर लड़के-लड़कियों की शादियां तक नहीं हो पा रही हैं. वजह जानकर आप भी हैरान हो जाएंगी. आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि जो देश चांद और मंगल की ओर कदम बढ़ा रहा है. लेकिन आज भी विकास की अभाव में जी रहा हो. 

कौन-सा गांव है?
नैनीताल जिले का गैरीखेत गांव है. जो सड़क की कमी अब सिर्फ विकास की नहीं, बल्कि सामाजिक संकट की वजह बन गई है. यहां के युवाओं की शादी की राह सिर्फ दिल से नहीं, अब सड़क से भी होकर गुजरती है. आपको बता दें कि यहां 50 से अधिक युवक-युवतियां वर्षों से सिर्फ इसलिए कुंवारे हैं क्योंकि बारात गांव तक पहुंच नहीं पाती. बरसात हो या धूप, बारात का आना-जाना बहुत मुश्किल हो जाता है. कई बार तो रिश्ते तय होने से पहले ही टूट जाते हैं. गांव के कई लड़के लड़कियों की लव मैरिज तक टूट गई.

गांव वालों ने इसको लेकर क्या कहा?
ग्रामीणों का कहना है कि शादी सिर्फ दो लोगों का नहीं, पूरे गांव का सामाजिक मान-सम्मान होता है. लेकिन जब बारात ही गांव तक नहीं पहुंच सकती, तो उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है. हमने कई बार प्रशासन से सड़क की मांग की, लेकिन आज तक सिर्फ वादे ही मिले हैं. ग्रामीणों का कहना है जब तक सड़क नहीं बनेगी, न तो कोई बेटी यहां से विदा होगी, और न ही कोई बारात गांव में आएगी. इतना ही नहीं   यहां बीमार व्यक्ति को आज भी डोली में बैठाकर नैनीताल लाना पड़ता है.  सड़क सही नहीं होने के कारण गांव तक वाहन भी नहीं पहुंच पाती.

डीएम ने क्या कहा?
नैनीताल की डीएम वंदना सिंह का कहना है गांव में सड़क निर्माण की सभी कार्य और औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं, सड़क निर्माण के लिए मामला केंद्र सरकार स्तर पर लंबित है जल्द ही सड़क निर्माण के लिए अनुमति मिल जाएगी. इसके बाद गांव में सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा.

और पढे़ं:  क्रिकेटर रिंकू सिंह अब बीएसए नहीं बन पाएंगे!  चुनाव आयोग ने दिया बड़ा झटका, जानिए क्या है पूरी वजह
 

Read More
{}{}