Hapur Hindi News: प्यार, धोखा और साजिश से भरी एक चौंकाने वाली घटना हापुड़ से सामने आई है, जहां महज 50 दिन पहले ब्याही गई नवविवाहिता ने पूरे परिवार को बेहोश कर फरार होने का खेल रच दिया. ये कहानी फिल्मी जरूर लगती है, लेकिन हकीकत इतनी ही चौंकाने वाली है.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला हापुड़ के सरावा गांव की बताई जा रही है. जहां शादी के महज 50 दिन बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. हैरानी की बात यह है कि महिला ने भागने से पहले पूरे ससुरालवालों को लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाकर सुला दिया.
कब हुई थी शादी?
घटना का खुलासा तब हुआ जब महिला के देवर ने पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. फुटेज में साफ दिखा कि रात करीब 1 बजे एक युवक बाइक से आया और विवाहिता उसके साथ चली गई. जानकारी के मुताबिक, इसका निकाह सलमान से 25 अप्रैल को हुआ था. सलमान पेशे से कारपेंटर है. शादी के बाद सबकुछ सामान्य लग रहा था,
कैसे हुआ खुलासा?
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात सना (भागी दुल्हन) ने ससुराल के सभी लोगों को लस्सी में नशा मिलाकर पिला दी. सुबह जब परिवारवालों की आंख खुली, तो सना और घर में रखे नकदी व जेवर गायब थे. शक होने पर आरिफ ने CCTV देखा तो सच्चाई सामने आ गई. उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.
सीओ का बयान
सीओ सिटी ने बताया कि युवती का नाम सना है और उसका पहले से सुहेल नामक युवक से प्रेम संबंध था, जो लोनी में एसी रिपेयरिंग का काम करता है और मूल रूप से सिंभावली वैठ, हापुड़ का निवासी है. ईद से कुछ दिन पहले वह सिलाई मशीन दिखाने के बहाने सना के ससुराल आया था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर नवविवाहिता और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.
और पढे़ं: