trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02693394
Home >>अजब गजब न्यूज़

बिजली मीटर को जाम कर देगा जमजम, कम हो जाएगा बिल? मौलाना ने बताई तरकीब तो मचा बवाल

Ajab Gajab News:  पाकिस्तान के एक मौलाना ने बिजली का बिल कम करने का ऐसा जुगाड़ बता दिया कि सोशल मीडिया पर खलबली मच गई.मौलाना की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. जिस पर बवाल मचा हुआ है.

Advertisement
ajab gajab news
ajab gajab news
Zee UP UK Web Desk|Updated: Mar 25, 2025, 11:38 AM IST
Share

Ajab Gajab News: बिजली का बिल ज्यादा आने की टेंशन ज्यादातर लोगों को रहती है. बिल कम करने के लिए लोग ज्यादा खपत वाले उपकरणों का सीमित इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं. लेकिन पाकिस्तान के एक मौलाना ने बिजली का बिल कम करने का ऐसा जुगाड़ बता दिया कि सोशल मीडिया पर खलबली मच गई.  मौलाना का बिजली कम करने के अनोखे तरीके को सुनकर हर कोई हक्काबक्का रह गया है. मौलाना की वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है.

बिल कम आने का बताया अनोखा समाधान
दरअसल, पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर एक शो में मौलाना आजाद जमील लोगों की समस्याएं सुनकर समाधान बताते हैं. एक शो में शख्स ने सवाल किया कि उसका बिल ज्यादा आता है. लेकिन मौलाना आजाद जमील ने बिजली बिल कम करने का अजब-गजब समाधान बता दिया. मौलाना ने कहा, जिन घर में ज्यादा बिजली का बिल आता है, उन घरों के बिजली मीटरों पर उंगली से 'जमजम' लिखें, इससे बिजली का बिल कम आएगा.

नीचे देखें वायरल वीडियो

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ApniISP.Com (@apniisp)

हिंदुस्तानी उलेमा ने जताई आपत्ति
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर हिंदुस्तानी उलेमा ने कड़ी आपत्ति जताई है. इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि अगर कोई अपने बिजली के मीटर पर सीधे हाथ की पहली उंगली से जमजम लिख देगा तो उसका बिजली का बिल कम हो जाएगा. इस पर जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक और प्रसिद्ध देवबंदी उलेमा मौलाना कारी इसहाक गोरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए इसे इस्लाम के नाम पर फैलाया गया अंधविश्वास बताया है.

मौलाना कारी इसहाक गोरा का बयान
मौलाना गोरा ने कहा, 'इस्लाम मेहनत, सच्चाई और ईमानदारी पर जोर देता है, न कि किसी भी अंधविश्वास और मनगढ़ंत बातों पर. अगर इस तरह से बिजली का बिल कम किया जा सकता तो फिर पूरी दुनिया में कोई भी बिल नहीं चुकाता और बिजली कंपनियां बंद हो जातीं'. उन्होंने कहा कि इस्लाम अंधविश्वास और झूठे दावों को पूरी तरह खारिज करता है. ऐसे झूठे वजीफे इस्लाम की सही तालीमात को कमजोर करते हैं और आम लोगों को गुमराह करते हैं.

शादी के पहले बदला दूल्हा, 25 साल के छरहरे छोरे की जगह वरमाला डालने पहुंचा 40 साल का अधेड़, खुली पोल तो बवाल

'छाती पर बैठ खून पीती है बीवी,सो नहीं पाता', देर से आने का जवान ने दिया ऐसा जवाब, अफसरों से इंटरनेट तक मची खलबली

 

 

 

 

Read More
{}{}