trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02795916
Home >>अजब गजब न्यूज़

जयमाल-फेरों से पहले दूल्हे की 'शर्त' ने बिगाड़ा खेल, बिना दुल्हन लिए बारातियों संग हुआ फरार

Pilibhit News: यूपी के पीलीभीत जिले में आई एक बारात बिना दुल्हन लिए ही वापस लौट गई. सब कुछ ठीक चल रहा था कि जयमाल और फेरों से पहले दूल्हे की शर्त ने पूरी कहानी पलट दी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 11, 2025, 01:09 PM IST
Share

मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: शादियों का सीजन चल रहा है. इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आते हैं, जो चर्चा का विषय बन जाते हैं. यूपी के पीलीभीत जिले से भी एक ऐसा ही केस सामने आया है. जहां आई एक बारात में सब कुछ ठीक चल रहा था. दुल्हन पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत किया गया. नाच-गाना, खाना पीना सब हंसी-खुशी हुआ लेकिन जब बारी जयमाल डालने की आई तो दूल्हे ने इनकार कर दिया. इससे  दुल्हन पक्ष हैरान रह गया.

चलिए विस्तार से जानते हैं पूरा मामला
दरअसल मामला पीलीभीत जिले के बिससंडा थाना क्षेत्र का है. यहां के दियूरिया खुर्द गांव के रहने वाले  मदन लाल ने अपनी बेटी पूनम की शादी बरेली जिले के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के  मसीत गांव में तय की थी. 9 जून 2025 को धूमधाम स बारात आई. बारातियों का स्वागत सत्कार हुआ. मदनलाल की मानें तो उसका कहना है कि शादी में लगभग 125 बाराती आए थे. सभी बारातियों ने हंसी खुशी खाना खाया. लेकिन इसी के बाद मामला बिगड़ गया.

ऐन टाइम पर दूल्हे ने कर दी डिमांड
आरोप है कि जब दुल्हन पूनम के जयमाला डालने और मांग में सिंदूर भरने की बारी आई. तभी एन टाइम पर लड़का पक्ष ने दहेज में बाइक और 25000 रुपए की मांग कर दी. पीड़ित मदनलाल लाख मिन्नतें करता रहा मगर दूल्हा ने दुल्हन को जयमाला नहीं पहनाई और ना ही मांग में सिंदूर भरा. जिस पर दुल्हन पक्ष ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस के आने से पहले दूल्हा और बाराती बगैर दुल्हन लिए ही गाड़ियों से फरार हो गए.

चर्चा का विषय बना मामला
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की पक्ष से थाने में शिकायत दर्ज करने की बात कही है. वहीं पूनम का कहना है वो अपने पति के घर ही जाना चाहती है. हालांकि दुल्हन पक्ष ने थाने पर कोई तहरीर अभी तक नहीं दी है. फिलहाल मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें - कुत्ता दूल्हा बना.. कुतिया दुल्हन, यूपी में हो रही 2025 की सबसे अजीब शादी; बैंड-बाजा-बाराती और पंडित सब तय

यह भी पढ़ें - Sitapur News: इससे नहीं करूंगी शादी! दूल्हे का चेहरा देखते ही भड़क गई दुल्हन, साथ जाने से कर दिया इनकार

 

 

Read More
{}{}