मोहम्मद तारिक/पीलीभीत: यूपी के पीलीभीत जिले से एक ऐसी खौफनाक घटना सामने आई है. जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. अमरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरा मझलिया गांव में एक मौलाना शमसुद्दीन ने अपने ही दामाद यामीन को घर बुलाकर जमीन पर लिटाकर पट्टे से बुरी तरह पीट कर तालिबानी सजा दी गई. इतना ही नहीं जान से मारने के उद्देश्य से गले पर पैर रखकर दबा दिया.
जहर पिलाने की कोशिश का आरोप
बाद में पेड़ से बांधकर भी मारा. जहर पिलाने की कोशिश का भी आरोप है. इस बेरहमी से पीटने का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने मौलाना शमसुद्दीन व उसके 2 बेटों को हिरासत में ले लिया है और कार्रवाई कर रही है. दरअसल शमसुद्दीन के भाई की बेटी की शादी पिंजरा बमनपुरी गांव के यामीन के साथ हुई है.
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
आरोप है कि पति पत्नी में विवाद हो गया था और पत्नी मायके आ गई थी. यामीन के चचिया ससुर शमसुद्दीन ने धोखे से यामीन को घर बुलाया और बाद में शमसुद्दीन उनके दो बेटों व एक अन्य ने जमीन पर लिटाकर पट्टे से बुरी तरह यामीन को मारा पीटा. इतना ही नहीं उसके गले पर पैर रखकर गले को भी दबाया. बाद में पेड़ से बांध दिया और फिर पिटाई की. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
वायरल वीडियो के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी शमसुद्दीन व उसके दो बेटों को हिरासत में ले लिया है. अब कार्रवाई की जा रही है. यह वीडियो 3 महीने पहले पहले का बताया जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि अपने सालों व ससुर के हाथों पिटे यामीन ने शर्मिंदगी के चलते यह घटना किसी को नहीं बताई थी लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद अब कार्रवाई की जा रही है.