trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02799730
Home >>अजब गजब न्यूज़

Aligarh News: पत्नी के साबुन से नहाने पर पति की पिटाई! शिकायत मिलने पर पुलिस ने दी थर्ड डिग्री

Aligarh News: अलीगढ़ में गलती से पत्नी के साबुन से नहाना पति को महंगा पड़ गया. पति-पत्नी दोनों में शुरु हुई कहासुनी पुलिस चौकी तक जा पहुंची, जिसके बाद युवक पर जो पुलिसिया कहर टूटा उसकी पूरी इलाके में चर्चा हो रही है. 

Advertisement
Aligarh News: पत्नी के साबुन से नहाने पर पति की पिटाई! शिकायत मिलने पर पुलिस ने दी थर्ड डिग्री
Zee Media Bureau|Updated: Jun 13, 2025, 08:07 PM IST
Share

मनीष शर्मा/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ऐसा अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया है. मामूली घरेलू विवाद से शुरू हुई बात ने ऐसा मोड़ लिया कि अब पुलिस पर बर्बरता के गंभीर आरोप लग रहे हैं, घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के ज्वालापुरी चौकी इलाके की है, जहां पत्नी के साबुन से नहा लेने पर एक युवक को न केवल अपनी पत्नी की नाराजगी झेलनी पड़ी, बल्कि पुलिस की थर्ड डिग्री का भी शिकार होना पड़ा.

गलती से पत्नी के साबुन से नहाना पड़ा महंगा
बताया जा रहा है कि युवक ने गलती से अपनी पत्नी का साबुन इस्तेमाल कर लिया, जिस पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. बात बढ़ते-बढ़ते इस हद तक पहुंची कि पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी. इसके बाद ज्वालापुरी चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और युवक को चौकी ले गए.

थाने में युवक की बेरहमी से पिटाई
पीड़ित का आरोप है कि बिना किसी जांच या पूछताछ के उसे हिरासत में लेकर लाठियों से बेरहमी से पीटा गया. युवक का कहना है कि उसने सिर्फ इतना कहा था, "मैं साथ चल रहा हूं, मारने की क्या जरूरत है?" लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने उसे अपराधी की तरह पीटा.

परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग
परिजनों के मुताबिक, पिटाई के बाद युवक की हालत गंभीर हो गई है और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की मां ने पुलिस के साथ-साथ अपनी बहू पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है.

इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि मामूली घरेलू झगड़े क्या अब पुलिसिया कहर की वजह बनेंगे?

ये भी पढ़ें: मेरे साथ घिनौना काम किये... नदी में छलांग लगाने से पहले वीडियो बनाकर बोला युवक, लड़की भगाने का लगा था आरोप

ये भी पढ़ें: हनीमून, हत्या और फिर 1100 किमी दूर गाजीपुर कैसे पहुंची 'बेवफा' सोनम, पुलिस को मिली 72 घंटे की रिमांड, खुलेंगे ये अहम राज!

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}