Rampur News: मोहब्बत की दीवानगी किस हद तक जा सकती है, इसका नजारा यूपी के रामपुर में देखने को मिला. एक युवती अपने प्रेमी के घर निकाह की जिद लिए पहुंच गई. परिजनों के लाख विरोध के बावजूद वह डटी रही और बोली कि मैं बालिक हो गई हूं, शादी इसी से करूंगी, भले ही मेरे घर वाले खुश रहे चाहे न रहे, आप सभी को मुझे स्वीकार करना ही होगी. इसके बाद जो कुछ हुआ वह चर्चाओं का विषय बन गया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला बिलासपुर कस्बे की बताई जा रही है. जहां पर युवती अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि दोनों प्रेमी आमने-सामने घरों में रहते हैं और लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते हैं. युवती ने बताया कि वह बालिग है और युवक से निकाह करना चाहती है. हालांकि युवक के परिजन इस रिश्ते के खिलाफ हैं और शादी से इनकार कर रहे हैं.
प्रेमी के घर धरने पर बैठी प्रेमिका
गुरुवार सुबह युवती अचानक युवक के घर पहुंची और शादी की जिद करने लगी. इसी दौरान युवक घर से निकल गया. परिजनों के विरोध पर युवती ने वहीं धरना शुरू कर दिया. शोरगुल सुनकर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए और पंचायत बैठाई गई, लेकिन वहां भी कोई हल नहीं निकला.बाद में युवती ने कोतवाली पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक को पूरी घटना की जानकारी दी और युवक से निकाह कराने की मांग की. युवती ने दावा किया कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से निकाह कर सकती है, लेकिन युवक के परिजन जबरन रोक रहे हैं.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को कोतवाली बुलाया और दोनों पक्षों के बीच बातचीत करवाई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों में बातचीत का दौर जारी है. मोहल्ले में इस घटनाक्रम की काफी चर्चा हो रही है.