Samdhi-Samdhan love story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के सास-दामाद की प्रेम कहानी अपने अंजाम तक पहुंच चुकी है बदायूं में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सास-दामाद तो नहीं बल्कि समधी और समधन फरार हो गए. अजब प्रेम की गजब कहानी अलीगढ़ से ही है. यहां एक शख्स का बेटी की शादी के बाद उसकी सास से अफेयर शुरू हो गया. दोनों डेट पर जाने लगे. पत्नी को इसका पता चला तो उसने इसका विरोध किया तो इस उम्र में दोनों ने खौफनाक कदम उठाया. जानिए पूरा मामला..
कहां का है मामला
ये मामला गांधीपार्क थाना क्षेत्र के धनीपुर इलाके का है. जानकारी के मुताबिक शनिवार को एक महिला संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गई. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. महिला ने पुलिस को बयान देते हुए आरोप लगाया है कि उसके पति और समधन के बीच अवैध संबंध हैं. पत्नी ने जब इसका विरोध किया तो शख्स ने समधन संग मिलकर पत्नी को जलाकर मार डालने की कोशिश की. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी समधी और समधन की पुलिस तलाश कर रही है.महिला ने पति और अपनी समधन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
महिला की बेटी क्या कहती है...
महिला की बेटी भी अपनी सास और पिता के बीच अवैध संबंध होने की बात कह रही है. उसका कहना है कि इन्हीं अवैध संबधों के विरोध के चलते उसकी मां को जलाया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. महिला के बेटे ने भी यही आरोप लगाए हैं.
एक साल पहले हुई थी बेटी की शादी
जानकारी के मुताबिक, धनीपुर ब्लॉक निवासी 50 साल यशोदा की बेटी की शादी एक साल पहले नगला मान सिंह निवासी युवक से तय हुई थी. आरोप है कि शादी के दौरान यशोदा के पति और बेटी की सास के बीच नजदीकियां बढ़ गई. दोनों साथ में बाहर घूमने भी गए. इसी बात को लेकर शनिवार सुबह यशोदा और पति के बीच विवाद हो गया. इसी बीच आग लगने से वह झुलस गईं. सूचना पर बेटी आ गई, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोप सही पाए जाने पर महिला के पति और समधन के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.