Rampur Sasur Bahu Love Story: आए दिन कई अजीबो-गरीब लव स्टोरियां देखने और सुनने को मिलती रहती हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का सास-दामाद केस तो आपको याद ही होगा. अपनी होने वाला सास से प्यार की पींगे बढ़ाने वाला दामाद उसको लेकर रफूचक्कर हो गया. इस लव स्टोरी जैसी ही गजब मामला यूपी के रामपुर में भी देखने को मिला. यहां अधेड़ उम्र के शख्स ने बेटे का रिश्ता जिस लड़की से तय करवाया, उसे खुद भी दिल दे बैठा. बहू को भी होने वाले ससुर से प्यार हो गया. दोनों समाज की परवाह किए बिना भाग गए. फिर निकाह करके वापस लौटे.
अनोखी शादी
यह अनोखी शादी अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोग इस जोड़े को लेकर तरह-तरह की बातें भी कर रहे हैं. लेकिन पति-पत्नी बने इस नवविहाहित दंपति को किसी की परवाह नहीं. बेटे की मंगेतर से पिता की शादी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुई है. उधर युवती के परिजनों की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण उन्होंने पूरे मामले में खामोशी बना ली है.
क्या है पूरा मामला
ये अजीबोगरीब मामला थाना भोट क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले 55 साल के व्यक्ति ने एक साल पहले अपने बेटे का रिश्ता अजीमनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में किया था. शादी की तारीख भी तय हो गई और एक महीने बाद ही विवाह होना था. रिश्ता तय होने के बाद से ही लड़के के पिता का उसकी ससुराल में खूब आना जाना रहा. तब तक किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ये बेटे की ससुराल में किस मकसद से आता था.
बहू को भगा ले गया ससुर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब आठ दिन पहले दूल्हे का पिता कार लेकर होने वाली बहू के मायके पहुंचा. वहां पर जाकर कहने लगा-आपकी बेटी बहुत कमजोर है. मैं इसे डॉक्टर को दिखा लाता हूं. शाम तक दोनों नहीं लौटे तो दुल्हन के ससुर को परिवार ने फोन किया. फोन पर ससुर बोला- बहू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है. दो दिन लड़की वापस नहीं आई तो युवती के परिजनों ने फिर संपर्क साधा तो उसने टाल-मटोल कर दी.
निकाह के बाद घर लौटा तो हंगामा
आठ दिन बाद पिता बेटे की मंगेतर से निकाह के बाद घर लौटा तो हंगामा हो गया. इस दौरान पिता और पुत्र के बीच जमकर हाथापाई हुई. इतना ही नहीं व्यक्ति की पत्नी और नव विवाहिता के बीच भी खूब लात घूंसे चले. हालात यहां तक पैदा हो गए कि बाप बेटे एक दूसरे की जान लेने पर उतर आए. आस पड़ोस के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया. शाम को फिर पंचायत बैठाई गई. पंचायत के दौरान पत्नी और बेटा नव विवाहित जोड़े को गांव से निकालने के लिए आमादा हो गए. बेटे और पत्नी के तेवरों को देख पिता अपनी दुल्हनिया को लेकर मौके से निकल लिया. फिलहाल प्रेमी जोड़े ने अपना नया ठिकाना शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव को बना लिया है.