trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02826760
Home >>अजब गजब न्यूज़

Auraiya News: 20 लाख की स्कॉर्पियो में सूअर डालकर भागे, चोरी का CCTV वीडियो देख पुलिस भी हैरान

Auraiya Pigs Theft News: उत्तर प्रदेश के औरैया में हैरान करने वाली चोरी का CCTV वीडियो सामने आया है. यहां 20 लाख की स्कॉर्पियो से आए कुछ युवक 5 सूअर गाड़ी में डालकर भाग निकले.  

Advertisement
Auraiya News: 20 लाख की स्कॉर्पियो में सूअर डालकर भागे, चोरी का CCTV वीडियो देख पुलिस भी हैरान
Zee Media Bureau|Updated: Jul 04, 2025, 07:25 PM IST
Share

गौरव श्रीवास्तव/औरैया: चोरी की घटनाएं वैसे तो बहुत आम है, हर रोज कहीं न कहीं, किसी न किसी चीज की चोरी हो जाती है. लेकिन ज्यादातर चोरी नकदी,जेवर, और  घर के सामान आदि की होती है. गांव देहात में भैंस और बैल जैसे लाखों रुपये की कीमत वाले पशु भी चोरी हो जाते हैं, लेकिन औरैया में चोरी की हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई. यह घटना सुनने और सुनाने में जितनी रोचक है वहीं इसका वायरल वीडियो उतना ही हैरान कर देने वाला है. 

20 लाख की स्कॉर्पियो से आए चोर सूअर चुरा कर भागे
घटना औरैया जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के बह्मानगर चौकी इलाके की है. यहां 20 लाख की स्कॉर्पियो गाड़ी में आए युवक ने गली में बाहर घूम रहे 5 सूअरों को अपनी गाड़ी में डाला और नौ दो ग्यारह हो गए. युवकों की इस औछी और हैरान कर देने वाली चोरी की घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई. सीसीटीवी वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गली में एक स्कॉर्पियो दाखिल होती है.उसमें से दो तीन युवक बाहर आते हैं और गली में घूम रहे 5 सूअरो को गाड़ी में डाल कर फरार हो जाते हैं. 
  
सूअरों की चोरी का CCTV Video Viral 
20 लाख की गाड़ी में आकर सूअरों की इस अनोखी चोरी का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं तो वहीं इस घटना की औरैया की पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. 

वहीं इस चोरी के संबंध में एक महिला ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है. महिला के मुताबिक सूअरों की कीमत दो लाख रुपये है और चोरी की यह घटना 29 जून शाम करीब 5.30 बजे की बताई जा रही है. महिला ने पुलिस से चोरों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई है. 

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस
कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला की शिकायत पर 5 सूअरों की चोरी का मामला दर्ज किया गया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरी की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. 

घटना की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया कि महिला के सुअर चोरी होने की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज पर चोरी की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही सभी चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. चोरी की इस घटना की पूरी इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ें: हॉस्टल है या जेल! कूलर चलाया तो छात्रों पर लगा 10-10 हजार का जुर्माना, कानपुर की ये यूनिवर्सिटी गजब है

ये भी पढ़ें: डॉक्टर साहब, इसी ने मेरे पति को काटा है... मरा हुआ सांप लेकर अस्पताल पहुंची महिला, हौसला देख दंग रहे गए लोग

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

 

Read More
{}{}