शिव कुमार/शाहजहांपुर: भगवान शिव का प्रिय महीना सावन चल रहा है. बाबा के भक्तों को इस महीने का बेसब्री स इंतजार रहता है. इस महीने में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए लोग अलग-अलग ढंग से कांवड़ लेकर जा रहे हैं. लेकिन शाहजहांपुर में एक शिव भक्त बेहद अनोखे ढंग से जलाभिषेक करने निकला है. यहां एक शिव भक्त लोहे की हजारों नुकीली कीलो की शैय्या पर लेट लेट कर गोलगोकर्ण नाथ में जलाभिषेक करने निकला है.
शिवभक्त की क्या प्रार्थना?
शिव भक्त कहना है कि वह गाय को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की प्रार्थना लेकर निकाला है. शिव भक्त के साथ में उसका पूरा परिवार भी शामिल है.फिलहाल अनोखे शिव भक्त को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है.
अटसलिया गांव का रहने वाला है युवक
शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया गांव का रहने वाला अंशुल यादव 6 जुलाई को फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेकर निकला था. इसके बाद वह लगातार लोहे की किलो से बनी शैय्या पर लेट लेट कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. आधा सफर पूरा करने में अंशुल यादव को 18 दिन लग गए हैं. लोहे की नुकीली कीलों से घायल होने पर उसे बीच में ही तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा है.
18 दिन में किया आधा सफर
फिलहाल अंशुल यादव का कहना है कि शिव भक्ति के सामने कीलो से होने वाले जख्म कोई मायने नहीं रखते. वह आखिरी सोमवार को गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करेगा और भगवान शंकर से प्रार्थना करेगा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित हो.फिलहाल इस अनोखे शिव भक्त को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है और वह यहां कौतुहक का विषय बना हुआ है.
गोला गोकर्णनाथ मंदिर में चढ़ाएगा जल
शिवभक्त अंशुल यादव ने बताया कि वह शाहजहांपुर जिले के अटसलिया गांव का रहने वाला है. मैंने प्रण लिया है कि देश का हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिया जाए. मैं 5 जुलाई को घर से निकला था, आज 18 दिन हो चुके हैं. गोला गोकर्णनाथ मंदिर में वह जल चढ़ाएगा.