trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02794400
Home >>अजब गजब न्यूज़

Sitapur News: इससे नहीं करूंगी शादी! दूल्हे का चेहरा देखते ही भड़क गई दुल्हन, साथ जाने से कर दिया इनकार

Sitapur News in Hindi: शादियों में विवाद के मामले आपने भी खूब देखे सुने होंगे लेकिन यूपी के सीतापुर जिले से आया एक मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है . जहां दूल्हे की दाढ़ी के चलते बारात को बिना दुल्हन लौटना पड़ा.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिट Meta AI
Zee Media Bureau|Updated: Jun 10, 2025, 12:13 PM IST
Share

राजकुमार दीक्षित/सीतापुर: लड़कों में दाढ़ी रखना आजकल ट्रेंड बन गया है. लेकिन यूपी के सीतापुर जिले में ऐसा करना एक युवक को भारी पड़ गया. युवक दाढ़ी रखकर ही बारात लेकर पहुंचा था लेकिन दुल्हन को उसका यह हुलिया बिल्कुल पसंद नहीं आया. लड़की ने जैसे ही देखा और वह हैरान रह गई दुल्हन ने कहा कि मैं शादी नहीं करूंगी मुझे क्लीन से वाला लड़का चाहिए. 

वापस लौट गई बारात
फिर क्या था देखते ही देखते हंगामा हो गया लड़की और लड़के पक्ष में वाद विवाद बढ़ गया दोनों पक्षों को समझने की ग्रामीणों ने कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी और बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई. मामला थाने तक पहुंच गया पुलिस दोनों पक्षों को समझने की कोशिश की. पुलिस को किसी भी तरफ से तहरीर नहीं मिली है. पुलिस के समझाने के बाद लड़की पक्ष शादी के लिए राजी हो गया.

जानिए क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पिसावा थाना क्षेत्र के रहने वाले नानक ने अपनी बेटी की शादी हरदोई के मिहीपुर गांव निवासी रामगुलाम के बेटे विमल से तय की थी. विमल दिल्ली में स्पोर्ट कंपनी में सिलाई का काम करता है. 7 जून शाम को बारात पहुंची तो अचानक दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मामला सिर्फ इतना था की दूल्हे की दाढ़ी बड़ी हुई थी. इसके अलावा संख्या से ज्यादा बारातियों को लेकर भी नाराजगी थी.

क्लीन शेव में दूल्हा दोबारा लाया बारात
दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह क्लीन शेव वाले दूल्हे के साथ ही शादी करेगी. मामला इस कदर बिगड़ गया कि बिना दुल्हन ही बारात को वापस लौटना पड़ा.  मामले में लोगों ने दोनों पक्षों को बैठाकर मध्यस्थता कराई. इसके बाद रविवार को दोबारा क्लीन शेव में दूल्हा बारात लेकर गांव पहुंचा. इसके बाद सारी रस्मों को पूरा किया गया. सोमवार सुबह विवाह की सभी रस्में संपन्न होने के साथ ही दोनों पक्षों ने राहत की सांस ली. फिलहाल मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें - भरे मंडप में पकड़ा गया दूल्हे का 'झूठ'! मुंह पर लाइट पड़ते ही खुल गया राज, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

यह भी पढ़ें - भड़के दूल्हे ने दिया ऐसा अल्टीमेटम, जेठ को छुड़ाने दौड़ी-दौड़ी थाने पहुंच गयी दुल्हन, जानिए पूरा मामला

Read More
{}{}