अतुल मिश्रा/बांदा: आपने फिल्मों में तो ऐसी कहानी बहुत सुनी होगी, लेकिन हकीकत में एक ऐसा ही मामला बांदा में सामने आया है. जहां एक महिला को तीन सालों में एक ही सांप ने सात बार डसा है. घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं परिजन परेशान हैं. बताया जा रहा है कि महिला को सातवीं बार भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है, डॉक्टर द्वारा भर्ती करके इलाज किया जा रहा है. और इस महिला को एक ही साथ बार-बार डस रहा है.
बिसंडा थाना क्षेत्र का मामला
यह चौंकाने वाला मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव का है. जहां की रहने वाली रोशनी नाम की महिला को एक ही सांप ने तीन सालों में सात बार काट लिया है. हालत बिगड़ने पर पड़ोस के रहने वाले युवक जुबैर ने महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है, जुबैर का कहना है कि रोशनी को काले सांप ने तीन साल में सातवीं बार काटा है और उसे सातवीं बार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों का क्या कहना?
ज़िला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर विनीत सचान का कहना कि महिला रोशनी उम्र क़रीब 38 साल जिसको सांप ने काटा है, जिसका भर्ती करके उपचार किया जा रहा है, पिछले तीन सालों में महिला को सांप सात बार काट चुका है और मरीज को हर बार जिला अस्पताल लाया जाता है. जिसके बाद वह ठीक हो जाती है. आज भी सुबह महिला को सांप ने काटा मरीज को भर्ती कर लिया गया है. फिलहाल उसकी हालत ठीक है. चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें - डर के साये में जी रही डॉली, एक साल में 7 बार सांप ने डंसा, ग्रामीणों ने बताई चौंकाने वाली बात
यह भी पढ़ें - तू तो मेरा बेटा है..भिक्षा लेने आए साधु को देखते ही रो पड़ी मां, भावुक मिलन ने हर आंख कर दी नम