trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02786927
Home >>अजब गजब न्यूज़

यूपी का 'नाग लोक'! इस गांव में तीसरे दिन भी सांप निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग भी हैरान

Meerut News: मेरठ के एक गांव के घर में दो दिन पहले 50 से ज्यादा सांप निकलने के बाद बुधवार को भी सांपों के निकलने का सिलसिला जारी रहा. इस घटना से एक तरफ जहां वन विभाग की रेस्क्यू टीम हैरान है तो वहीं लोग इसे 'सांप लोक' बता रहे हैं.

Advertisement
यूपी का 'नाग लोक'! इस गांव में तीसरे दिन भी सांप निकलने का सिलसिला जारी, वन विभाग भी हैरान
Zee Media Bureau|Updated: Jun 04, 2025, 05:50 PM IST
Share

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले का समौली गांव पिछले दो तीन दिनों से लगातार सुर्खियों में है. समौली गांव में रहने वाले महफूज सैफी के घर से दो दिन पहले 50 से ज्यादा सांप निकलने की घटना ने सभी को हैरान कर दिया था. ग्रामीणों ने सर्पदंश के डर से सभी सांपों को मारकर जमीन में दफना दिया था. वन विभाग ने ग्रामीणों की इस हरकत को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन मानते हुए घटना की जांच शुरू की थी. अभी ये जांच पूरी भी नहीं हुई थी कि महफूज सैफी के घर से एक बार फिर 7-8 सांप निकले हैं. 

वन विभाग ने रेस्कयू किये सांप
इस बार वन विभाग ने सूचना मिलते ही तुरंत एक्शन लिया और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी 8 सांपों को पकड़कर बोतल में बंद कर लिया और जंगल में सुरक्षित जगह पर छोड़ दिया. 

सांपों के निकलने से दहशत में ग्रामीण
समौली गांव के महफूज सैफी के घर से लगातार तीसरे दिन भी सांप निकलने की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.वहीं वन विभाग की टीम और अन्य लोग यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आखिर एक ही जगह से बार-बार सांप क्यों निकल रहे हैं. क्या घर के आसपास विशेष वातावरण है या कोई खास चीज सांपों को आकर्षित कर रही है,जिसकी वजह से यह 'सांप लोक' बन गया है. 

ग्रामीणों की मांग
एक तरफ जहां वन विभाग सांपों की हत्या घटना की जांच कर रहा है तो वहीं ग्रामीणों की मांग है कि इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए, ताकि वो अपने घरों में सुरक्षित और बेफिक्र होकर रह सकें. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: मेरठ में एक ही घर से निकले 52 सांप! दिल दहला देने वाली तस्वीर आई सामने, दहशत में मोहल्ले

 

 

Read More
{}{}