मनीष शर्मा/अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में रहस्यमयी कीड़े का आतंक जारी है. अब तक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है. इस कीड़े ने 24 दिनों में 28 लोगों को काटा है. अब तक किसी ने इस कीड़े को ठीक से देखा नहीं है. डीएम ने इसकी जांच का आदेश दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि यह कीड़ा रात में काटता है और शरीर पर लाल-नीले निशान, सूजन और असहनीय जलन छोड़ जाता है. प्रशासन ने खेतों में जाने में सावधानी बरतने की अपील गांवों के लोगों से की है.
25 जून को आया पहला मामला
25 जून कों दर्दनाक मामला सामने आया. जब अलीगढ़ थाना मडराक के गांव भकरौला से महिला मीरा देवी की मौत रहस्यमयी कीड़े के काटने से हो गई. उनके बेटे ने बताया कि रात में अचानक चीखने पर परिवार उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज भागा. डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके. इसके पहले और बाद में कई बच्चे, महिलाएं और पुरुष इस रहस्यमय कीड़े के डंक का शिकार हो चुके हैं.
7 जुलाई को हुई दूसरी मौत
अलीगढ़ थाना लोधा के नेहरा गांव में 7 जुलाई को एक 81 वर्षीय बिजली विभाग के रिटायर्ड स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) लोकपाल सिंह की कीड़े के काटने से मौत हो गई. वह खेत में शौच के लिए गए थे. परिजनों के मुताबिक, उनके हाथ में अचानक दर्द और सूजन की शिकायत हुई थी.
डीएम ने दिया जांच का आदेश
जिले के डीएम संजीव रंजन ने इस मामले को लेकर वन विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि वे जल्द से जल्द इस रहस्यमयी कीट की पहचान करें और समाधान खोजें. वहीं ग्रामीणों की मानें तो रहस्यमयी कीड़े ने कई लोगों को शिकार बनाया है. लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. गांव के लोग इसक लेकर दशहत में हैं.