trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02840026
Home >>अजब गजब न्यूज़

Kaushambi News: डॉलर हैं या रुपये? समझ न पाए चोर, एक गलती से पहुंच गए हवालात

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी में अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए कुछ युवक चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे, लेकिन चोरी की एक वारदात में उन्हें जो करेंसी मिली उसकी वजह से अब वो हवालत में सलाखों की पीछे हैं. 

Advertisement
Kaushambi News: डॉलर हैं या रुपये? समझ न पाए चोर, एक गलती से पहुंच गए हवालात
Zee Media Bureau|Updated: Jul 14, 2025, 06:32 PM IST
Share

अली मुक्ता/कौशांबी: महंगे शौक क्या न करा दें... कौशांबी के कुछ युवकों को भी कुछ ऐसे महंगे शौकों को लत लगी कि जब अपने पैसे से गुजारा न हो सका तो उन्होंने चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया. वो रात को अमीर घरों में चोरी करते और दिन में गुलछर्रे उड़ाते. लेकिन इस बार वो चोरी के पैसों से जब शराब की दुकान पर शराब खरीदने पहुंचे तो ठेकेदार ने उनके पैसे देख तुरंत पुलिस को बुला लिया और अब वे हवालत में है. 

चोरी की वो वारदात जिसने पहुंचाया हवालात
कौशांबी की करारी पुलिस ने चोरी की इस वारदात के बारे में खुलासा करते हुए बताया कि महजबीन के यहां 4 दिन पहले चोरी हो गयी थी, चोरों ने यूएस डॉलर, रियाल, नगद पैसों सहित सोने चांदी के जेवर पार कर दिए. पुलिस मुकदमा दर्ज कर तफ़्तीश कर रही थी तभी पता चला कि सोनू,गिरीश, जितेंद्र और अनिल चोरी के डॉलर और रियाल लेकर शराब की दुकान पर पहुंचे. लेकिन जब शराब ठेके के संचालक ने विदेशी करेंसी देखी, तो उसने शराब देने से इनकार कर दिया और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दे दी. 

ये भी पढ़ें: तेरी जान ले लूंगी... बुजुर्ग सास पर टूटा कलयुगी बहू का कहर, इतना पीटा मोहल्ले में मचा हड़कंप

पुलिस ने 5 में से 3 युवकों को दबोचा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन युवकों को दबोच लिया. पूछताछ में इन चोरों ने कबूल किया कि वे कुल पांच लोग थे, जो महंगे शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस अब बाकी फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है. पकड़े गए आरोपियों से और भी वारदातों का सुराग मिलने की उम्मीद है.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

Read More
{}{}