trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02703002
Home >>अजब गजब न्यूज़

यूपी के इस गांव का नाम लेंगे तो 50 बार सोचेंगे, शर्म से पानी-पानी हो जाते हैं गांववाले, जानें क्या है नाम?

Amethi Asura Village: यूपी में बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां के नाम काफी अजीब से होते हैं, किसी गांव में जानवरों के नाम पर होता कहीं किसी चीज के नाम पर होता है. हम बात कर रहे हैं यूपी के अमेठी के इस गांव की जिसका नाम लेने में आपको शर्म आएगी.  

Advertisement
,Amethi Asura Village (AI photo)
,Amethi Asura Village (AI photo)
Preeti Chauhan|Updated: Apr 02, 2025, 12:25 PM IST
Share

Asura Village: आपने देखा होगा या सुना होगा कि देशभर में ऐसे कई इलाके और गांव है जिनके नाम काफी अजीबोगरीब होते हैं. यूपी में एक ऐसी ही जगह है जहां का नाम लेने में लोग कई बार सोचते हैं. यूपी के अमेठी में असुरा नाम का एक गांव है, जिसका नाम काफी अजीब है.इस गांव का नाम असुरा है. अपने नाम के कारण ये मशहूर है. यहां के लोग इसको निगेटिव तरीके  से लेते हैं. इस गांव के लोग इस गांव के नाम को बदलना चाहते हैं. पहले गांव का नाम आसरा हुआ करता था तो वर्तमान नाम से अलग है. परंपरा के कारण भी गांववासी इस नाम को बदल नहीं पा रहे. आइए जानते हैं इस अनोखे नाम के गांव के बारे में

पहले क्या था असुरा गांव का नाम
गांव के स्थानीय लोगों के मुताबिक पहले इस गांव का नाम आसरा हुआ करता था. आसरा गांव का नाम था लोग गांव का काफी सम्मान करते थे, लेकिन यहां पर कुछ लोगों की वजह से जब लोगों को सताया गया तो लोगों का इतना दिमाग खराब हुआ कि उनके मुंह से निकल गया कि कहां हम असुर के बीच में आकर फंस गए हैं और धीरे-धीरे  इस गांव का नाम असुरा हो गया. 

क्यों बदला नाम
गांव के निवासी  बताते हैं कि उनके बड़े बूढ़ों का कहना है कि इस गांव में दो घर क्षत्रिय और पंडित जी के घर हुआ करते थे. गांव में मुस्लिम परिवार के लोग उन पर हावी हुआ करते थे. इन पर तरह-तरह से अत्याचार किया जाता था. इस  बात परेशान होकर लोगों ने मुंह से कह दिया कि कहां हम असुर के चंगुल में फंस गए हैं और धीरे-धीरे इस गांव का नाम आसरा से असुरा होता गया और आम बोलचाल की भाषा में भी यह नाम हो गया. 

नाम बदलना चाहते हैं गांव के लोग
अब यहां के लोग इस नाम को बदलना चाहते हैं. यहां के लोग अब इस गांव का नाम बदलना चाहते हैं. कई सालों से इस गांव का नाम ऐसा है. गांव का नाम अटपटा  है और बदलने की जरूरत है. गांववालों का कहना है कि ऐसा नाम होना चाहिए  जो आपसी सौहार्द बनाए रखे. उनका ये भी कहना है कि इस नाम को लेकर गांव में कोई विवाद नहीं हुआ पर बदल जाए तो अच्छा रहेगा.

जब यूपी में पहली बार इस सिनेमाहॉल में उठा था पर्दा....25 पैसे की टिकट में था करोड़ों जैसा शानदार नजारा
 

 

Read More
{}{}