Saharanpur Hindi News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है. जहां पर दो युवतियां, जो एक-दूसरे की बचपन की सहेलियां थीं, अब प्यार में इस कदर डूब चुकी हैं कि उन्होंने समाज की दीवारों को लांघने की ठान ली. बीते पांच दिनों से दोनों अचानक लापता थीं. घरवालों ने आस-पास से लेकर पुलिस तक दौड़ लगा दी. परिजन परेशान थे, डर और चिंता का माहौल था. लेकिन जब दोनों खुद थाने पहुंचीं, तो उनकी बात सुनकर हर कोई सन्न रह गया.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला नकुड़ क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रहा है. जहां पर गुरुवार को जैसे ही पुलिस उनकी तलाश में जुटी, दोनों लड़कियां खुद ही कोतवाली पहुंच गई और जो कुछ उन्होंने वहां कहा, उससे पुलिस और परिजन दोनों हैरान रह गए. दोनों युवतियों ने पुलिस के सामने साफ शब्दों में कहा कि हम एक-दूसरे से प्यार करती हैं. अगर साथ नहीं रहीं तो मर जाएंगी. हम बालिग हैं और अपनी मर्जी से घर छोड़ा है.
परिजनों ने लाख समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों अपनी बात पर अड़ी रहीं. उनका कहना है कि उन्होंने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है और अब साथ रहकर कोई नौकरी करना चाहती हैं. खास बात यह है कि दोनों अलग-अलग समुदाय से संबंध रखती हैं, जिससे मामला और भी संवेदनशील हो गया है.
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुटी हुई है. दोनों बालिग हैं, इसलिए पुलिस कानून के दायरे में रहकर कार्रवाई कर रही है. इस घटना ने एक बार फिर समाज में रिश्तों, परंपराओं और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को लेकर बहस छेड़ दी है.
और पढे़ं;
मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न