trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02824849
Home >>अजब गजब न्यूज़

यूपी के इस जिले में मरने से पहले हो जाती है जगह बुक, वजह जानेंगे तो कहेंगे ऐसा भी होता है...

UP Ajab Gajab: सभी जानते हैं कि मरने के बाद या तो उनको कब्र में दफनाया जाएगा या जलाया जाएगा. यूपी में एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपने लिए कब्र बुक करा लेते हैं. आइए जानते हैं इस अजब-गजब जगह के बारे में.  

Advertisement
gorakhpur news
gorakhpur news
Preeti Chauhan|Updated: Jul 03, 2025, 11:26 AM IST
Share

Ajab Gajab: यूपी एक बड़ा प्रदेश है और यहां पर सभी धर्मों के लोग रहते हैं. यहां पर संस्कृति के निराले रंग देखे जाते हैं तो कुछ जिले ऐसे हैं जो अपनी खासियत के लिए जाने जाते हैं. ऐसा ही. यूपी की इस जगह पर एक समुदाय अपने लिए सभी जानते हैं कि मरने के बाद या तो उनको कब्र में दफनाया जाएगा या जलाया जाएगा. यूपी में एक ऐसी जगह है जहां पर लोग अपने लिए कब्र बुक करा लेते हैं. आइए जानते हैं इस अजब-गजब जगह के बारे में.

कहां है ये जगह
गोरखपुर में ईसाई समुदाय के पास पडली गंज में एक ईसाई कब्रिस्तान है, जहां उनकी मृत्यु के बाद उन्हें दफनाया जाता है. यहां की ईसाई कम्युनिटी आसपास की जमीन पहले ही बुक कर लेते हैं.  फिर वे अपने परिवार वालों से उन्हें वहीं दफनाने के लिए कहते हैं.  इसके लिए उसे कब्रिस्तान अथॉरिटी से मिलकर जगह बुक करनी होती है.

लगभग 305 साल पुराना कब्रिस्तान
गोरखपुर के पैडलेगंज में एक ईसाई कब्रिस्तान है जहाँ लोग जिंदा रहते हुए ही अपनी कब्र के लिए जगह बुक करा लेते हैं. यह कब्रिस्तान लगभग 305 साल पुराना है और यहां कई अंग्रेज भी दफन हैं. इस कब्रिस्तान में, लोग अपनी मौत से पहले ही अपनी कब्र के लिए जगह बुक करा लेते हैं, ताकि उनकी मृत्यु के बाद उन्हें उनकी पसंदीदा जगह पर दफनाया जा सके. कुछ लोग अपने जीवनसाथी के पास या उनकी कब्र के ऊपर ही जगह बुक कराते हैं. इस जगह की देखरेख करने वाले बताते हैं कि कई लोग इस कब्रिस्तान में आते हैं और जिंदा रहते ही अपनी कब्र बनवा लेते हैं. कई तो चाहते हैं कि उनको उनकी पति अथवा पत्नी के पास ही दफनाया जाए. इसलिए अपने परिजनों के पास ही दफनाए जाने की इच्छा रखने वाले लोग या तो अपने प्रिय शख्स के बगल में या फिर उनकी ही कब्र के ऊपर जगह बुक करवा लेते हैं. यहां के लोगों का कहना है कि शहर में और भी कई ऐसे कब्रिस्तान हैं, जहां पर ऐसा पहले भी हुआ है. हालांकि इस तरह की बातें देश के कई अन्य कब्रिस्तान से भी सामने आती रही हैं.

पहले जगह बुक करने की वजह
क्रिश्चियन कम्युनिटी के मुताबिक क्रिश्चियन में ऐसा पहले भी कई बार हुआ है और होते रहता है. उनका मानना है कि पति या पत्नी के प्रेम को देखते हुए ,जहां एक को दफन किया जाता है उसके बगल की जमीन को बुक कर लेते हैं. फिर उन्हें वहां दफना दिया जाता है. इसके लिए उसे कब्रिस्तान के अथॉरिटी से मिलकर उस जगह को बुक कराना होता है. वहीं कई बार पति-पत्नी को एक कब्र में ही ऊपर नीचे दफन कर दिया जाता है. यह चलन ईसाई समुदाय में आम है, लोग अक्सर अपने प्रियजनों के साथ एक ही जगह पर दफन होने की इच्छा रखते हैं. कब्रिस्तान की देखरेख करने वाले राहुल प्रजापति बताते हैं कि वह पिछले कई सालों से यहां काम कर रहे हैं और उन्हें कभी भी डर नहीं लगा है. 

Unique village: यूपी के इस गांव में होते हैं ऑन द स्पॉट फैसले, 35 साल से दर्ज नहीं हुई कोई FIR

1864 में एक छोटा सा घर और 8 स्टूडेंट...जानें कैसे स्कूल से बनी लखनऊ यूनिवर्सिटी? इकलौती फैकेल्टी जहां शिव पर होता है शोध

Read More
{}{}