trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02781793
Home >>अजब गजब न्यूज़

चार फीट हवा में उछला युवक... जमीन पर गिरते ही सांड ने कुचला, CCTV में कैद दिल दहला देने वाला मंजर

Unnao Latest News: उन्नाव का एक सीसीटीवी वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक सांड ने युवक को बार-बार पटकर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर
सांकेतिक तस्‍वीर
Zee Media Bureau|Updated: Jun 01, 2025, 12:58 PM IST
Share

Unnao Hindi News/ज्ञानेन्द्र प्रताप: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है.  जहां पर एक सांड ने सड़क पर जा रहे युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. सांड ने युवक को सींगों में फंसाकर चार फीट ऊपर उछाल दिया और फिर जमीन पर गिरते ही उसे बुरी तरह से कुचल डाला. सांड उसे बार-बार पटकता रहा और लगातार सींग मारता रहा. आसपास मौजूद लोग दहशत में थे और कोई भी उसे बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया. 

कहां की है ये घटना?
दरअसल, ये मामला सदर कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है. जहां पर मृतक की पहचान 42 वर्षीय सुशील के रूप में हुई है, जो कपड़े बेचने का काम करते थे. घटना के वक्त वह अपनी बहन के घर अकरमपुर से लौट रहे थे. उनके साथ उनका भतीजा शुभम भी था, जिसने चाचा को बचाने की कोशिश की, लेकिन सांड ने उसे भी दौड़ा लिया और वह भी बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने किसी तरह दोनों को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुशील को मृत घोषित कर दिया. शुभम का इलाज अस्पताल में चल रहा है. यह दर्दनाक घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

घटना के बाद से सुशील के घर में कोहराम मचा हुआ है. उनकी पत्नी रागिनी और परिजन सदमे में हैं. सुशील के 18 वर्षीय बेटे अंकित के सिर से पिता का साया उठ गया. सुशील की भाभी रीमा ने बताया कि वह सुबह 8 बजे उनके घर आए थे और नाश्ता करने के बाद 10 बजे अपनी बहन के घर अकरमपुर चले गए थे. वहीं से लौटते समय यह घटना हुई. 

इलाके में दहशत का माहौल
भतीजे शुभम ने बताया कि जैसे ही वे गली में पहुंचे, सांड ने बाइक को टक्कर मार दी. चाचा गिर पड़े और सांड ने उन्हें पटक-पटककर मार डाला.अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन से आवारा पशुओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं. 

और पढे़ं:  

बाबू! चलो भाग चलते हैं...  चार बहुओं की सास शादीशुदा प्रेमी संग फरार, बुजुर्ग पति ने CM से लगाई न्याय की गुहार

महामंडलेश्वर बनीं ममता कुलकर्णी करेंगी कल्किधाम में शिलादान, बोलीं- मैं मां भगवती का अंश हूं..

 

Read More
{}{}