trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02722262
Home >>अजब गजब न्यूज़

बरेली की 'मुस्कान' ने रचा मौत का खेल, जहर से नहीं बनी बात तो ऐसे दी दर्दनाक मौत

Bareilly Hindi News: बरेली से मेरठ के सौरभ हत्याकांड जैसा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंधों के चलते एक और पति की जान चली गई. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला और कैसे हुआ इसका खुलासा?  

Advertisement
बरेली की 'मुस्कान' ने रचा मौत का खेल, जहर से नहीं बनी बात तो ऐसे दी दर्दनाक मौत
Updated: Apr 18, 2025, 09:00 PM IST
Share

Bareilly Latest News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. घटना फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत क्षेत्र की है, जहां संविदा पर तैनात सफाई कर्मी केहर सिंह की मौत की गुत्थी अब धीरे-धीरे सुलझती नजर आ रही है.

क्या है मामला?
13 अप्रैल को केहर सिंह का शव उनके किराए के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला था. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कमरा अंदर से बंद था और खिड़की भी बंद थी. पहले पहल यह आत्महत्या का मामला लग रहा था, लेकिन परिजनों को शक हुआ और उन्होंने साजिश की आशंका जताई.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने खोली सच्चाई
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि केहर सिंह की मौत गला दबाने (स्ट्रंगुलेशन) से हुई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी पिंटू को हिरासत में लेकर पूछताछ की.

हत्या की रची गई थी साजिश
केहर सिंह के भाई अशोक ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि केहर को अपनी पत्नी और पिंटू के बीच अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी. इसी वजह से दोनों ने मिलकर केहर को रास्ते से हटाने की साजिश रची. पहले उसे खाने में जहर दिया गया, और जब वह बेसुध हो गया, तो गला दबाकर हत्या कर दी गई. बाद में हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फंदे से लटका दिया गया.

पत्नी ने उगला सच
पुलिस पूछताछ में शुरुआत में पत्नी ने बातों को टालने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने स्वीकार किया कि खाने में जहर उसने ही मिलाया था. हालांकि, उसने गला दबाने और फंदे से लटकाने की बात से इनकार किया.

जांच जारी
फिलहाल पुलिस महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर चुकी है. विसरा जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे और भी अहम तथ्य सामने आ सकते हैं.  साथ ही, पुलिस महिला के बयान की भी गहराई से जांच कर रही है.

और पढे़ं; भांजे संग मामी फरार, पति घर पर करता रहा इंतजार, मेरठ के बाद मुजफ्फरनगर में कांड

Read More
{}{}