trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02851861
Home >>अजब गजब न्यूज़

दिल दें OTP नहीं, सैयारा से स्कैम ना हो जाए यारा.. यूपी पुलिस के इस ट्वीट में छिपा है खास संदेश

UP Police: यूपी पुलिस का सोशल मीडिया पर पोस्ट इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. जिसमें फिल्म 'सैयाराकी लोकप्रियता के बीच पुलिस ने इसी फिल्म का जिक्र करते हुए एक मजेदार लेकिन गंभीर संदेश साझा किया है. आइए जानते हैं इसके पीछे का क्या उद्देश्य है

Advertisement
 क्रेडिट up police
क्रेडिट up police
Shailesh Yadav|Updated: Jul 23, 2025, 12:51 PM IST
Share

UP Police: जहां बॉलीवुड फिल्मों का असर लोगों के दिलों-दिमाग पर छा जाता है, वहीं यूपी पुलिस ने इसी फिल्मी अंदाज़ में लोगों को साइबर ठगी से आगाह करने का क्रिएटिव तरीका निकाला है. मोहित सूरी की चर्चित फिल्म 'सैयारा' की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस ने एक मज़ेदार लेकिन बेहद जरूरी संदेश दिया है 'दिल दें, OTP नहीं!'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर यूपी पुलिस ने लिखा
सैयारा से स्कैम न हो जाए यारा… सैयारा देखकर लोग सिनेमाघर में बेहोश हो रहे हैं, लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब 'I Love You' के बाद 'OTP भेजो प्लीज' आएगा… और अकाउंट का बैलेंस जीरो दिखाएगा. आपको बता दें कि पोस्ट में यह भी  चेताया गया है कि कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा, साइबर ठग न निकल जाए. सावधानी हटी, दुर्घटना घटी!

पोस्ट वायरल, लोग कर रहे दिलचस्प कमेंट्स
यह पोस्ट कुछ ही घंटों में वायरल हो गया. 14 घंटे में 1.8  लाख से ज्यादा व्यूज़ और हजारों लाइक्स के साथ लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि एक यूज़र ने लिखा कि लोगों  को  समझाने का क्या शानदार तरीका है. वहीं एक और ने चुटकी ली – “मतलब अब 'I Love You' भी रिस्की हो गया? OTP मांगते ही समझ जाइए स्कैम है. कुछ यूज़र्स ने सरकार को घेरा तो कुछ ने पुलिस को समस्या के समाधान की ज़िम्मेदारी भी याद दिलाई.

यूपी पुलिस का यह अंदाज़ न सिर्फ लोगों को जागरूक कर रहा है बल्कि सोशल मीडिया पर तारीफें भी बटोर रहा है. खुद "सैयारा" फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने भी इस पोस्ट को साझा किया है.

और पढे़ं: भगवान नहीं.. यूपी में यहां पूजे जाते हैं राक्षस, महाभारत-रामायण काल से है गहरा नाता!
 

Read More
{}{}