Unnao News: उन्नाव का स्कूल खूब चर्चाओं में हैं. जहां भारी बारिश के बाद स्कूल परिसर जलमग्न हो गया. स्कूल में पानी इतना भर गया कि बच्चों ने तो इसे स्विमिंग पूल ही बना डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में पानी में तैरते दिखे. यह वीडियो औरास ब्लॉक स्थित रामपुर गढ़ौवा प्राथमिक स्कूल का है.
स्कूल बना स्विमिंग पूल
इतना ही नहीं स्कूली बच्चे कूदते दिखे और वह कागज की नाव चलाते नजर आए. स्कूल परिसर के कायाकल्प के तहत लाखों रुपये खर्च किए गए थे. सरकार की 'स्कूल कायाकल्प योजना' के तहत जल निकासी, शौचालय, पेयजल और रंगाई-पुताई जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए बजट दी गई थी, लेकिन बारिश के कुछ घंटों में ही स्कूल का मैदान और बरामदा पानी से भर गया.
मामले में जांच के दिए आदेश
टीचर्स और स्कूल प्रशासन की इस लापरवाही पर स्थानीय अभिभावकों ने नाराजगी जताई है. अभिभावकों का कहना है कि सतर्कता बरती जाती तो ऐसी स्थिति नहीं होती. वे अपने बच्चों को पढ़ने भेजते हैं, तैराकी सीखने नहीं. वहीं वायरल वीडियो का बीएसए संगीता ने संज्ञान लिया है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं.
यह भी देखें: Unnao Video:स्कूल में भरा पानी तो मस्ती करने लगे बच्चे, देखें उन्नाव में मस्ती और समस्या की एक साथ तस्वीर