trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02654236
Home >>अजब गजब न्यूज़

Hardoi News: होमगार्ड ने कैंची से काट दी चौकीदार की नाक, मामूली सी बात पर कर डाला कांड

Hardoi Latest News : उत्तरप्रदेश के हरदोई से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जिसमें एक होमगार्ड ने चौकीदार की कैंची से नाक काटी जिससे वह लहुलूहान हो गया. जानिए पूरा मामला क्या है?  

Advertisement
Hardoi News
Hardoi News
Zee Media Bureau|Updated: Feb 20, 2025, 06:14 PM IST
Share

Hardoi News Hindi \ Ashish Dwivedi : उत्तरप्रदेश के हरदोई के पिहानी इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें चौकीदार ने शराब पीने से मना कर दिया तो एक युवक ने चौकीदार की नाक काटी जिससे वह खून से लथपथ हो गया. चौकीदार की कटी नाक लेकर पत्नी जिला अस्पताल पहुंची और उसको इलाज के लिए भर्ती कराया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. 

मामला कहां का है?
हरदोई से हैरान कर देने वाली घटना पिहानी थाना क्षेत्र की है. यहां की ग्राम सभा संतरहा के रहने वाले बलबीर अपने बेटे नंदलाल के साथ संतरहा गांव लौट रहे थे. बस से उतरने के बाद उसको तेजीपुरवा मजरा जमुही के रहने वाला रोहित मिला और उसने उसे शराब लाने के लिए पैसे दिए. जिसके बाद बलवीर ने शराब तो ला दी लेकिन भूखा होने के कारण पीने से मना कर दिया. रोहित ने बलवीर को शराब पीने का दबाव डाला बलवीर ने शराब पीने से मना किया तो दोनों में बहस शुरू हो गई. गुस्से में आकर रोहित ने कैंची से बलवीर की नाक काटी जिसके बाद घायल होकर बलवीर सड़क पर गिर पड़ा. 

घायल को हरदोई मेडिकल कॉलेज किया रेफर 
स्थानीय लोगों ने घायल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पिहानी पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए उसे हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. पीड़ित बलवीर पिहानी कोतवाली में चौकीदार है. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. एएसपी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है. 

यह भी पढ़ें-  यूपी के इस जिले में 'कैटरीना' का कहर, लड़कों का कराया ऑपरेशन, नौशाद को जासमीन तो शिवाकांत को बना दिया खुशबू

यह भी पढ़ें- मोहल्ले के लड़के पर आया दादी का दिल, प्रेमी संग फरार, कानपुर में मुंह छिपाते फिर रहा परिवार

Read More
{}{}