ज्ञानेंद्र प्रताप/उन्नाव: यूपी के उन्नाव जिले से एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है. जिसकी खूब चर्चा हो रही है. यहां पर पति ने पत्नी की पिटाई कर दी तो पत्नी ने पति के काले धंधे की पोल खोल कर रख दी. पत्नी ने पुलिस को सूचना दे दी कि उसका पति डीजल पेट्रोल का अवैध कारोबार करता है. पत्नी ने दो नंबर का डीजल पेट्रोल पुलिस को बुलाकर पकड़वा दिया.
विवाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस
औरास के अदौरा गांव में पति पत्नी के विवाद का मामला सुलझाने पहुंची पुलिस के सामने पत्नी ने पति के काले कारोबार की पोल खोल दी. पत्नी ने बताया कि पति डीजल पेट्रोल का अवैध धंधा करता है. पुलिस ने घर के पीछे छापा मारकर 300 लीटर पेट्रोल और 190 लीटर डीजल नौ ड्रमों से बरामद किया है.
पत्नी-बेटों को पीटा
औरास थानाक्षेत्र के अदौरा गांव निवासी नूरहसन पुत्र हमीद ने शुक्रवार रात आठ बजे पत्नी अमीना को पीटा था. वह अक्सर आए दिन पत्नी से मारपीट करता था. शनिवार दोपहर बाद उसका फिर पत्नी से विवाद हुआ तो बेटों ने विरोध किया, नाराज नूर हसन ने बेटों को भी पीटना शुरू कर दिया.
पुलिस से की शिकायत
बेटों को पिटता देख अमीना जोर-जोर से चिल्लाने लगी, इस पर अन्य परिजन भी पहुंच गए, लेकिन उन्होंने कुछ साथ नहीं दिया. इस पर आमीना ने डायल 112 पर सूचना दे दी. पुलिस पति पत्नी के विवाद को सुलझाने का प्रयास कर रही थी तभी महिला ने पति द्वारा डीजल पेट्रोल की अवैध तरीके से की जा रही बिक्री की सूचना दे दी.
सच जान पुलिस भी रह गई हैरान
पेट्रोल डीजल अवैध बिक्री की सूचना पर थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. घर के पीछे किए गए भंडारण में जांच की तो नौ ड्रमों में 300 लीटर पेट्रोल और 190 लीटर डीजल बरामद हुआ. थानाध्यक्ष की सूचना पर पूर्ति निरीक्षक दिनेश यादव ने भी जांच की.
पूछताछ में नूर हसन ने एक्सप्रेसवे और लखनऊ हरदोई हाईवे पर चोरी से बेची जा रहे डीजल की कम दामों में खरीद कर महंगे दामों में बेचने की बात बताई कि करीब 10 साल से वह यही कारोबार कर रहा था. सीओ बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने बताया कि ने बताया कि आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.