trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02796801
Home >>अजब गजब न्यूज़

गजब है! न‍ बिजली का पोल, न कनेक्‍शन, न मीटर...फ‍िर भी बिल आ गया 82,354 रुपये का

Saharanpur News: सहारनपुर में बिजली विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है. खास बात यह है कि बिजली विभाग सुधार करने के बजाय लगातार बिल बढ़ाकर भेजे जा रहा है. 

Advertisement
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
सांकेतिक तस्‍वीर AI की है
Zee Media Bureau|Updated: Jun 11, 2025, 10:58 PM IST
Share

नीना जैन/सहारनपुर: यूपी के सहारनपुर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पंचायत सचिवालय के नाम पर बिना कनेक्शन, बिना पोल और बिना मीटर के 82,354 रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया. पूरा मामला नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बहरामपुरा का है. 

ने बिजली का पोल, न कनेक्‍शन फ‍िर भी बिल आ रहा
ग्राम प्रधान विक्रम सिंह राठौड़ ने बताया कि पंचायत भवन का निर्माण साल 2023 में शुरू हुआ था, जबकि बिजली विभाग ने बिल अप्रैल 2022 से चालू कर दिया. प्रधान का कहना है कि इस स्थान पर आज तक कोई भी बिजली का पोल या तार नहीं लगा है और न ही उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, फिर भी विभाग ने बिना कोई जांच किए एक फर्जी रिपोर्ट लगा दी कि मौके पर बिजली कनेक्शन चालू है. 

82 हजार रुपये का बिल भेजा 
जब दिसंबर 2024 में उन्हें पहली बार जानकारी मिली कि 70,694 रुपये का बिल बकाया है, तब वे बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और इस घोर लापरवाही का विरोध दर्ज कराया. इसके बावजूद न तो बिल में कोई संशोधन हुआ, न ही जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई जवाबदेही ली. ग्राम प्रधान का कहना है कि यह भवन अभी निर्माणाधीन है और अब तक बिजली फिटिंग तक नहीं हुई है. फिर भी लगातार बिल बढ़ता जा रहा है. हाल ही में बिल की राशि बढ़कर 82,354 रुपये हो गई है.

अफसरों से शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं
इस पूरे मामले को लेकर प्रधान ने 16 दिसंबर 2024 को अधिशासी अभियंता को लिखित शिकायत दी थी कि इस हवा में चल रहे कनेक्शन को तुरंत बंद किया जाए. लेकिन आज तक विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब प्रधान ने अधिकारियों से जवाब मांगा तो एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहे. एसडीएम को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन रिपोर्ट में वही झूठ दोहराया गया. 

यह भी पढ़ें : Muzaffarnagar News: स्विगी का डिलीवरी बॉय निकला हथियार तस्कर! 10 तमंचे बरामद, दिल्ली-हरियाणा समेत कई राज्यों में थी सप्लाई

यह भी पढ़ें : यूपी के इस जिले में शादी में जूता चुराई बंद, नाच गाना बंद...लाड-कोथली परंपरा खत्म, मय्यत में भी नहीं मिलेगा खाना

Read More
{}{}