Bulandshahr Hindi News/मोहित गोमत: कुदरत की लीला कभी-कभी इतनी चौंकाने वाली होती है कि उस पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन जब सच्चाई सामने आती है, तो हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आया है, जहां एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है.
बेटियों की किलकारियां गूंज उठी
लखावटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती प्रसूता महिला रीता ने एक साथ तीन बेटियों को जन्म दिया. जन्म के बाद न सिर्फ तीनों बच्चियां स्वस्थ हैं बल्कि मां भी पूरी तरह से सुरक्षित है. डॉक्टरों की टीम ने सावधानीपूर्वक इस जटिल प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न किया. रीता पहले से ही दो बेटियों की मां हैं, और अब उनके घर में एक साथ तीन और बेटियों की किलकारियां गूंज उठी हैं. यह खबर जैसे ही इलाके में फैली, लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंचने लगी और हर कोई इसे 'कुदरत का करिश्मा' कहने लगा.
बच्चियों के पिता ने क्या कहा?
बच्चियों के पिता सोनू और उनके परिजन खुशी से झूम उठे हैं. परिवार के लोगों का कहना है कि यह उनके लिए किसी बड़े वरदान से कम नहीं है. सोनू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें हमारी बेटियां बहुत प्यारी हैं. ईश्वर ने एक नहीं, तीन-तीन उपहार दिए हैं. इससे बड़ी खुशी और क्या हो सकती है?
डॉक्टरों ने बताया कि यह मामला मेडिकल दृष्टिकोण से दुर्लभ जरूर है, लेकिन पूरी टीम की मेहनत से सब कुछ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.इस खास मौके पर न सिर्फ परिवार बल्कि पूरा गांव खुशी मना रहा है. हर कोई इस चमत्कारी प्रसव को देखकर कुदरत की लीला पर विश्वास जता रहा है.
और पढे़ं: यूपी में सिंचाई विभाग में बंपर तबादले, 45 इंजीनियरों की बदली गई तैनाती