राजेंद्र तिवारी/महोबा: जिले के जिला अस्पताल में रविवार को एक अनोखा और चौंकाने वाला दृश्य देखने को मिला, जब एक महिला अपने पति को सांप के काटे जाने के बाद अस्पताल तो लाई ही, साथ में उस मरे हुए सांप को भी हाथ में लेकर पहुंच गई जिसने उसके पति को डंसा था. महिला ने डॉक्टर से गुहार लगाई – “डॉक्टर साहब, यही है वो सांप जिसने मेरे पति को काटा है, अब जल्दी इलाज कीजिए.”
पीड़ित ने सांप को मार डाला
घटना पनवाड़ी ब्लॉक के घटेहरा गांव की है. गांव के 52 वर्षीय हरगोविंद जब सुबह अपने पशुबाड़े में सो रहे थे, तभी उन्हें एक सांप ने हाथ में डस लिया. चीखते हुए हरगोविंद ने पास पड़ा डंडा उठाया और सांप को वहीं मार डाला. शोर सुनकर पत्नी रामधकेली मौके पर पहुंची और गांववालों की मदद से पहले पारंपरिक झाड़फूंक और देसी इलाज कराया गया. नीम की पत्तियां और अन्य जड़ी-बूटियों से राहत तो मिली, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ.
महिला की जागरुकता ने किया हैरान
आखिरकार रामधकेली ने पति को जिला अस्पताल लाने का फैसला किया, और उसके साथ मरे हुए सांप को भी थैले में डालकर ले आईं. महिला की इस हरकत से जहां अस्पताल के डॉक्टर पहले चकित रह गए, वहीं उसके साहस और सजगता ने सबको प्रभावित किया.
डॉक्टरों ने की महिला की तारीफ
डॉ. पंकज राजपूत ने बताया कि मरीज की स्थिति अब सामान्य है और उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उन्होंने यह भी कहा कि महिला की यह पहल अपने आप में जागरूकता की मिसाल है.
यह घटना साबित करती है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अब अंधविश्वास के साथ-साथ आधुनिक चिकित्सा पर भी लोगों का भरोसा बढ़ रहा है.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर साहब... डॉक्टर साहब... मुझे सांप ने काट लिया है, इमरजेंसी वार्ड में गूंजी चीख, नजारा देख दहल उठे लोग!
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !