Unnao Hindi News/ज्ञानेंद्र प्रताप: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. दोस्ती के प्रस्ताव को ठुकराने पर एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी युवक युवती के भाई का दोस्त था और अक्सर उनके घर आना-जाना करता था. बताया जा रहा है कि युवती उसे राखी भी बांधती थी, लेकिन युवक की नीयत ठीक नहीं थी.
कब है ये घटना?
यह घटना शनिवार की है जब युवती अपने ननिहाल उन्नाव शहर आई हुई थी. उस वक्त घर पर वह अकेली थी, तभी आरोपी सफात उर्फ बबलू समीर घर में घुस आया और दोस्ती करने का दबाव डालने लगा. युवती के मना करने पर उसने जबरदस्ती करने की कोशिश की और फिर चाकू से उस पर हमला कर दिया. चाकू की चोट युवती की गर्दन पर लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी मौके से फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और हिंदूवादी नेता विमल द्विवेदी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां युवती का इलाज चल रहा है. पीड़िता की बहन का कहना है कि आरोपी लंबे समय से युवती को परेशान कर रहा था और जब उसकी बात नहीं मानी गई तो उसने हमला कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.
और पढे़ं: चार फीट हवा में उछला युवक... जमीन पर गिरते ही सांड ने कुचला, CCTV में कैद दिल दहला देने वाला मंजर