Meerut Hindi News: एक ऐसा पावन बंधन, जो दो परिवारों को जोड़ता है, लेकिन मेरठ में एक युवती की शादी से पहले ऐसा तूफान आ गया, जिसने रिश्तों की खुशबू को दहशत में बदल दिया. तैयारियां जोरों पर थीं, परिवारों में उत्साह था... लेकिन तभी एक फोन कॉल ने सबको झकझोर कर रख दिया. इस कॉल में एक मनचले युवक ने दूल्हे के पिता को धमकी दी कि अगर बारात आई, तो दूल्हे को गोली मार देगा.
कहां का है मामला?
दरअसल, ये मामला लोहियानगर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, एक युवती की शादी बुलंदशहर निवासी युवक से 4 जुलाई को तय है. इस धमकी से दोनों परिवारों में हड़कंप मच गया है. दूल्हे के पिता को यह धमकी फोन पर दी गई. कॉल करने वाले ने खुद का नाम रक्षित बताया और साफ शब्दों में कहा कि वह बारात नहीं आने देगा. इतना ही नहीं, उसने अपने साथी का नाम भी लिया और दावा किया कि दोनों का जेल आना-जाना लगा रहता है और किसी से डरते नहीं.
पहले भी युवती को कर चुका है परेशान
जांच में सामने आया कि रक्षित पहले भी युवती को परेशान कर चुका है और उसके खिलाफ शिकायत दी जा चुकी है. जैसे ही फोन कॉल की जानकारी दूल्हे के परिवार को लगी, उन्होंने मेरठ में लड़की के परिवार से संपर्क किया और फिर दोनों पक्ष लोहियानगर थाने पहुंचे. वहां रक्षित और रॉबिन के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.
पुलिस ने लिया मामला गंभीरता से
पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सिटी ने भरोसा दिलाया है कि शादी के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी और पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि शादी शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो सके. शादी वाले दिन कोई अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस की विशेष निगरानी रखी जाएगी. फिलहाल पुलिस की टीमें दोनों आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही हैं.
और पढ़ें:
मुझे खाना लाकर दो... शादी की खुशियों के बीच गूंजा चीख-पुकार का तांडव, वजह जानकर हर कोई रह गया सन्न