trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02743470
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Ajay Rai: ‘नींबू-मिर्च वाला राफेल’ विवाद.. अजय राय के बयान पर सियासी तूफान, BJP बोली- शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी

UP News: अजय राय का नींबू-मिर्च वाला राफेल बयान कांग्रेस के लिए भारी पड़ता दिख रहा है. भाजपा ने इसे सेना के अपमान और राष्ट्रविरोधी मानसिकता से जोड़ा है.

Advertisement
Ajay Rai: ‘नींबू-मिर्च वाला राफेल’ विवाद.. अजय राय के बयान पर सियासी तूफान, BJP बोली- शर्मनाक और राष्ट्रविरोधी
Gunateet Ojha|Updated: May 05, 2025, 02:02 PM IST
Share

Ajay Rai Rafale Statement: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय एक बार फिर अपने बयान को लेकर विवादों में हैं. इस बार मामला देश की सुरक्षा और सैन्य शक्ति से जुड़ा है. अजय राय ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक 'खिलौना विमान' दिखाया जिस पर 'राफेल' लिखा हुआ था और उसमें नींबू-मिर्च लटकी हुई थी. राय ने कहा कि सरकार जो आतंकवाद को मिटाने की बात करती है.. वही राफेल जैसे आधुनिक लड़ाकू विमान पर नींबू-मिर्च बांधकर उसे 'नजर से बचाने' का टोटका करती है. उन्होंने कहा कि देश में आतंकी घटनाएं बढ़ रही हैं. पहलगाम में जवान शहीद हुए और सरकार सिर्फ दिखावा कर रही है. राफेल पर नींबू-मिर्च लटकाना बताता है कि सरकार कितनी गंभीर है.

अजय राय ने दी सफाई

विवाद बढ़ने पर अजय राय ने अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि नींबू-मिर्च उन्होंने नहीं बांधा था. बल्कि जब राफेल की पहली खेप भारत आई थी.. तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद उसका 'पूजन' किया और नींबू-मिर्च बांधा था. राय ने कहा कि मैं सिर्फ यह दिखाना चाहता था कि देश की जनता जानना चाहती है- राफेल आतंकवादियों से लड़ेगा या नजर उतारने के लिए ही लाया गया है? उन्होंने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है कि जो लोग पहलगाम में हमारे जवानों को मार रहे हैं.. उन्हें करारा जवाब मिले.

भाजपा का पलटवार

भाजपा ने अजय राय के बयान को लेकर तीखा हमला बोला है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से सेना का अपमान करती रही है. अजय राय का यह बयान भी उसी मानसिकता को दर्शाता है. भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया दी और कांग्रेस पर सेना का मनोबल गिराने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अजय राय राहुल गांधी के करीबी हैं. राहुल गांधी सर्वदलीय बैठक में कहते हैं कि वो सेना के साथ हैं और बाहर निकलते ही पाकिस्तान की वकालत करते हैं. यह दोहरी नीति अब देश समझ चुका है. कांग्रेस अब पाकिस्तान और आतंकियों की भाषा बोलने लगी है.

..किसी भी हद तक जा सकती है कांग्रेस

शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कांग्रेस और अजय राय पर हमला करते हुए कहा कि यह सब सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचने के लिए किया गया है. उन्होंने कहा कि जब उन्हें भारत सरकार की नीयत पर भरोसा ही नहीं है.. तो वह ऐसे बचकाने हथकंडे अपनाकर देश की छवि को धूमिल करने से भी नहीं हिचकते. सरकार अपने काम में व्यस्त है. आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. कांग्रेस तब तक खिलौनों से खेलती रहे.

भाजपा महासचिव तरुण चुघ ने बताया शर्मनाक

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने अजय राय की टिप्पणी को निंदनीय, अश्लील और मूर्खतापूर्ण करार दिया. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस देश की सेना का मनोबल तोड़ने की साजिश रच रही है. राफेल जैसे युद्धक विमानों का मजाक बनाना सिर्फ हमारी सैन्य शक्ति का नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा भावना का अपमान है. ये लोग पाकिस्तान की सहायता कर रहे हैं और ये राष्ट्र विरोधी व्यवहार है.

वक्फ कानून और सिख दंगों पर भी बोले तरुण चुघ

इसी दौरान तरुण चुघ ने वक्फ कानून को लेकर भी बयान दिया और कहा कि यह कानून अब तक 'भूमि जिहाद' का उपकरण बना हुआ था. मोदी सरकार ने इसे बदलकर अब गरीबों और वंचितों के हित में फैसला लिया है. वहीं, राहुल गांधी के 1984 के सिख दंगों पर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी को शर्म होती तो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करते. 40 साल तक दोषियों को कांग्रेस ने पनाह दी और अब बयानबाजी करके सिखों के जख्मों पर नमक छिड़का जा रहा है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Read More
{}{}