trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02013561
Home >>यूपी एवं उत्‍तराखंड

Aligarh News: अलीगढ़ में विशाल रोजगार मेला, 1100 पदों पर नौकरी के लिए जुटेंगे हजारों युवा

Job Fair: अलीगढ़ में  युवाओं को मिलेगा रोजगा का सुनहरा मौका. बताया जा रहा है, कि 15 कंपनी 1100 रिक्त पदों पर चयन कर आफर लैटर देंगी. इनमें अप्रेन्टिशिप,सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज टैक्नीशियन जैसे कई तमाम पद शामिल हैं.   

Advertisement
 Aligarh Rojgar Mela
Aligarh Rojgar Mela
Zee News Desk|Updated: Dec 16, 2023, 01:01 PM IST
Share

अलीगढ़ : जिले के तमाम युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. जो युवा रोजगार के तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं. उन तमाम बेरोजगार युवाओं को अब रोजगार मिलेगा.  इसके लिए सरकार ने अलीगढ़ के आईआईएमटी कॉलेज में 19 दिसंबर को रोजगार मेला आयोजित किया है. मेले में लगभग 15 कंपनी 1100 रिक्त पदों पर चयन कर आफर लैटर देंगी. कंपनी हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.

कौन से पदों पर होगा चयन 
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन और आईआईएमटी कालेज रोजगार मेले का आयोजन पंचशील कॉलोनी स्थित आईआईएमटी कालेज में 19 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से होगा. कंपनी मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आ   परेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज टैक्नीशियन, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी.

कौन-सी कंपनी लेंगी भाग
सहायक जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार भारती ने बताया कि रोजगार मेले में फेम इण्डस्ट्रीज लिमिटेड धारूहेरा हरियाणा, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, वरल्डस ड्रीम र्स्टाटप अलीगढ़, मानसी गंगा विल्डर्स एण्ड इंजी प्रालि अलीगढ, विक्ट्री रिंसोर्स मैनेजमेन्ट प्रालि गुरूग्राम, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ आदि कंपनी भाग लेंगी.

कैसे करें लॉगिन
रोजगार मेले में पंजीकृत अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं, या www.ncs.gov.in पर लॉगिन करें. अभ्यर्थी रोजगार मेले में अपने साथ पंजीयन कार्ड एक्स 10, सभी प्रमाण पत्रों की फोटो और फोटो आईडी, दो फोटो और रिज्यूमे लेकर आना होगा.

Read More
{}{}