trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02670419
Home >>अलीगढ़

रमजान में मुस्लिम छात्रों की घंटे भर पहले छुट्टी पर बवाल, हिन्दू संगठनों ने घेरा स्कूल, हालात काबू करने में छूटे पुलिस के पसीने

Aligarh News: अलीगढ़ में एक स्कूल पर रमजान के दौरान मुस्लिम छात्रों की घंटे भर पहले छुट्टी के आरोप लगे तो हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल को घेर लिया. लेकिन इससे पहले बात बढ़ती पुलिस ने मौके पर स्थित को संभाल लिया हालांकि यह पुलिस के लिए आसान नहीं रहा.  

Advertisement
रमजान में मुस्लिम छात्रों की घंटे भर पहले छुट्टी पर बवाल, हिन्दू संगठनों ने घेरा स्कूल, हालात काबू करने में छूटे पुलिस के पसीने
Pradeep Kumar Raghav |Updated: Mar 06, 2025, 02:04 PM IST
Share

Aligarh News: अलीगढ़ के खैर रोड स्थित जीडी पब्लिक स्कूल में धर्म के आधार पर कुछ छात्रों को प्राथमिकता देने के आरोप ने उस वक्त तूल पकड़ लिया जब यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के (ABVP)के कार्यकर्ता पहुंच गए.  उन्होंने स्कूल प्रशासन पर धर्म के आधार पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए सभी विद्यार्थियों के साथ समान व्यवहार की मांग की.  ABVP के कार्यकर्ता ने कहा कि किसी को भी धर्म के आधार पर विशेष सुविधा नहीं दी जानी चाहिए.

पुलिस ने पहुंच स्थिति संभाली
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. इसके बाद स्कूल प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सभी छात्रों को समान रूप से प्राथमिकता दी जाएगी और किसी भी धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं होगा. इस आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

क्या है मामला?  
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रमज़ान के महीने में मुस्लिम छात्रों को एक घंटे पहले छुट्टी देने की बात सामने आई थी. इसे लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में पहुंचकर आपत्ति जताई. उनका कहना था कि स्कूल को किसी विशेष धर्म के आधार पर नीति नहीं बनानी चाहिए और सभी विद्यार्थियों को समान अवसर मिलने चाहिए.  

स्कूल प्रशासन की सफाई  
स्कूल प्रशासन ने इन आरोपों को गलत बताया और कहा कि किसी भी छात्र के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा है. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि मुस्लिम छात्रों को पहले छुट्टी देने की कोई नीति नहीं है. हां, कुछ शिक्षक शुक्रवार को नमाज पढ़ने जाते थे, लेकिन उन्हें इसके लिए अलग से छुट्टी नहीं दी जाती थी. यदि भविष्य में इस संबंध में कोई विशेष आवश्यकता हुई, तो प्रशासन डीएम से अनुमति लेने पर विचार करेगा.

वहीं, स्कूल प्रशासन ने यह भी कहा कि एक शिक्षक जो 13 वर्षों से जुड़े थे, वे हाल ही में सीनियर बैच से जूनियर बैच में शिफ्ट किए गए थे. उन्हें यह निर्णय पसंद नहीं आया, जिसके बाद उन्होंने संगठन से जुड़कर स्कूल को बदनाम करने की धमकी दी थी. 

स्कूल प्रशासन और विद्यार्थी परिषद के बीच चर्चा के बाद मामला शांत हो गया है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि स्कूल में धर्म के आधार पर किसी भी छात्र के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा और सभी विद्यार्थियों को समान अवसर दिए जाएंगे. 

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं (Aligarh Latest News) हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें :  रोजा-इफ्तार पार्टी की अनुमति तो होली म‍िलन से क्‍यों दिक्‍कत?, AMU प्रशासन के फैसले से हिंदू छात्रों में रोष

 

Read More
{}{}