trendingNow/india/up-uttarakhand/uputtarakhand02713662
Home >>अलीगढ़

यूपी में महिलाएं-बेटियां कहीं भी महफूज नहीं...अलीगढ़ पहुंचे अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर बोला हमला

Akhilesh Yadav in Aligarh: अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित गोल्डन रिसोर्ट में कासगंज की पटियाली विधानसभा की पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी की शादी में शामिल होने पहुंचे सपा अध्‍यक्ष ने सरकार को घेरा. 

Advertisement
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav
Zee Media Bureau|Updated: Apr 11, 2025, 04:04 PM IST
Share

Akhilesh Yadav in Aligarh: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फ‍िर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. अलीगढ़ के रामघाट रोड स्थित गोल्डन रिसोर्ट में कासगंज की पटियाली विधानसभा की पूर्व विधायक नजीबा खान जीनत की बेटी की शादी समारोह में पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का रास्ता नफरत भरा है नकारात्मक सोच वाला है. सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए वह जनता का ध्यान बांटने को समाज में खाई खोदने का कार्य कर रहे हैं. लोकतंत्र और संविधान का बेड़ा गर्क रहे हैं. भाजपा के सुशासन की भी पोल खुल गई है. आज प्रधानमंत्री ने बनारस में सीधे अधिकारियों से मुलाकात कर बनारस और प्रदेश में हुई घटनाओं की जानकारी ली है. 

'वाराणसी की घटना ने सरकार की पोल खोल दी' 
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को भी नहीं मान रहे हैं. संविधान हमारी ढाल है, हमारा सम्मान है, हमारी पहचान है, हमें हक, अधिकार दिलाता है उसी संविधान में भाजपा समय-समय पर बदलाव कर रही है. कानून व्यवस्था की की आज पोल खुल रही है. मुख्यमंत्री को साइड लाइन कर दिया गया. दिल्ली वाले अधिकारियों से सीधी घटनाओं के संबंध में जानकारी ले रहे हैं. पूछ रहे हैं कि घटना में कितने दोषी पकड़े गए हैं. इस सरकार में आंकड़े बता रहे हैं. उत्तर प्रदेश में वर्तमान समय में महिला, बेटी असुरक्षित हैं. भेदभाव की राजनीति हो रही है, जाति देखकर देखकर भेदभाव हो रहा है. विपक्ष को कैसे दबाया जाए इसका लगातार सरकार प्रयास कर रही है. 

'आज महंगाई चरम पर है' 
सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि अर्थव्यवस्था का खेल यह कि यह विश्व गुरु बनना चाहते थे यह लोग अपने जुमले से बताते थे कि हम विश्व में दूसरे तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. आज महंगाई चरम पर है. किसानों को सुविधा नहीं मिल रही है. गेहूं का ऐसा समर्थन मूल्य लागू किया है, जिससे किसानों को नुकसान पहुंच रहे हैं.  प्राइवेट लोग भी किसान का गेहूं महंगा नहीं खरीद सकते हैं. यह इसीलिए काला कानून ला रहे हैं कि किसान को फसल की सही कीमत ना मिले और यह प्राइवेट बड़ी-बड़ी कंपनियों को गेहूं खरीदवा रहे हैं. जीएसटी ने व्यापार को बर्बाद कर दिया, जो व्यापारियों को लाभ मिलना चाहिए, वह लाभ व्यापारी सरकार नहीं दे पा रहा है. 

'रामजीलाल सुमन का बयान रिकॉर्ड से  हटाया गया' 
अखिलेश यादव ने कहा कि रामजीलाल सुमन ने जो कुछ कहा उसके बाद राज्यसभा के रिकॉर्ड से वह बात हटा दी गई. रिकॉर्ड से हटाई जाने वाली बात खत्म हो जाती है. इस समय भाजपा का रवैया तानाशाह है. यह हिटलर की तरह कार्य करना चाह रहे हैं. इतिहास को इतिहास रहना चाहिए. सरकार के इसारे पर किसी को भी दोषी बनाया जा रहा है. आज प्रधानमंत्री बनारस में सीधे अधिकारियों फिर सीधे मुलाकात करके बनारस व प्रदेश में हो रही घटनाओं की जानकारी ली. तो यह उत्तर प्रदेश के सुशासन की पोल खुल रही है. 

'पहले भी बीएचयू में रेप हुआ था' 
पहले भी बीएचयू में एक बेटी के साथ बलात्कार हुआ. उसमें आरोपी सब भाजपाई ही निकले. दिल्ली वालों को उत्तर प्रदेश सरकार धोखा दे रही है. रोजगार में सरकार आउटसोर्स की नीति इसलिए अपना रही है कि सरकार की मनमानी चल सके और जब चाहे किसी को भी निकाल दिया जाए, जो बुद्धिजीवी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मंदिर की स्थापना की बात कर रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं। कि वह अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ओर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय का एक्ट पढ़ लें. उसके बाद ही कोई बात कहें. समाजवादी पार्टी भाजपा द्वारा लाए गए वक़्फ़ बोर्ड संशोधन बिल को किसी भी कीमत पर नहीं मानती है. 

यह भी पढ़ें : दिल्ली की सीएम पर भड़के सपा कार्यकर्ता, पुतला जलाकार निकाला गुस्सा, अखिलेश यादव पर दिया था विवादित बयान

यह भी पढ़ें : UP Politics: 2027 विधानसभा से पहले पंचायत चुनाव में कांग्रेस की जोर आजमाइश, पार्टी के सिंबल पर प्रत्याशी उतारने की तैयारी

Read More
{}{}